Welcome To Tech Info By MM

अगर खो गया है आपका स्मार्टफोन तो तुरंत करे ऐसे पता


हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसा पोस्ट लाये है जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ स्मार्टफोन वापस पा सकते है या फिर उससे जुड़े बहुत से काम कर सकते है।
स्मार्टफोन की आज कल सबको जरुरत होती है यहाँ तक बोले तो स्मार्टफोन हमारी ज़िन्दगी में बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है, जहा स्मार्टफोन का यूज़ बात करने के लिए तो बहुत से लोग अपने काम के लिए उसका प्रयोग करते है। स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले एंड्राइड प्लेट फार्म में बहुत से ऐसे फीचर है जिनके बारे में हमको पता नहीं होता है, आज हम उन्ही में से एक फीचर और सर्विस के बारे में पता करेंगे की अपना खोया एंड्रॉइड स्मार्ट फ़ोन कैसे सर्च करें।
इसके लिए आपके पास उस स्मर्टफ़ोने में यूज़ ई-मेल आई.डी. और  पासवर्ड होना चाहिए।
आइये पता करते है स्टेप बाई स्टेप कैसे सर्च करे अपना स्मर्टफ़ोने।
Step 1. सबसे पहले आपके पास इन्टरनेट सर्विस होनी चाहिए, चाहे वो लैपटॉप, कंप्यूटर में हो या स्मार्ट फ़ोन में।
Step 2. अब आप अपने स्मार्टफोन या पी.सी. में ब्राउज़र को ओपन करिये।
Step 3. अब आप उसने गूगल.कॉम को खोलिये ।
Step 4. गूगल में जाकर Google Android Manager को सर्च करिये।
Step 5. गूगल सर्च होने के बाद फर्स्ट लिंक जो गूगल की होगी उसको ओपन करिये।
Step 6. ओपन करने के बाद उसमें अपना वो ई-मेल आई.डी. और पासवर्ड डालिये जो उस स्मर्टफ़ोन में पड़ी हो जो खो गया है।

Step 7. उसके बाद लॉग इन करिये ।
Step 8. लॉगिन होने के बाद में आपको आपके फ़ोन का नाम दिखायेगा।
Step 9. वही पर आपको राईट साइड पर एक मेनू बार शो हो रहा होगा उसको क्लिक करें।
Step 10. उसको क्लिक करते ही इसमें लोकेशन का ऑप्शन आएगा बस उसको क्लिक कर दीजिये।
Step 11. लोकेशन सर्च करने लगेगा व कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल की लोकेशन शो हो जाएगी।
( चुकी ये लोकेशन तभी बताता है जब आपके मोबाइल की लोकेशन ऑन होगी। )
Step 12. इसी में आप को कई और सर्विस भी मिलेंगी जिसमे एक है रिंग करना अपने फ़ोन में और लॉक करना अपने फ़ोन को।
Step 13. यदि आपका डाटा बहुत जरुरी है मोबाइल में और आप नहीं चाहते कोई और उसको देखे तो आप यही से उस सब डाटा को डिलीट भी कर सकते है। उसके लिए आपको Erase data पर क्लिक करना होगा।

इस पोस्ट में लिखी सभी बात मैंने अपने खुद के मोबाइल पर अमल की है और ये सब मेरे फ़ोन में काम भी करी, यदि आपके फ़ोन के लिए काम नहीं करती है तो इसमें हमारे पोस्ट और ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
यह ब्लॉग और पोस्ट सिर्फ टेक्निकल इनफार्मेशन को आगे ले जाने के लिए है यह किसी भी तरह से किसी साइबर क्राइम को सपोर्ट नहीं करता है।
धन्यबाद
Tech Info By M.M.