Welcome To Tech Info By MM

कैसे ले स्मार्टफोन में मैसेज का बैकअप

ऑनलाइन फॉर्म के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई जरूरी चीजें फोन में टेक्स्ट एसएमएस के रूप में रहती हैं और उनके डिलीट होने पर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

बैकअप बनाने के लिए लिए जीमेल का भी सहारा ले सकते हैं या फिर गूगल प्लेस्टोर से SMS Backup & Restore एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप फोन में मौजूद सभी टेक्स्ट एसएमएस का बैकअप तैयार करता है और जरूरत पड़ने पर उसके बैकअप को रिकवर भी कर सकते हैं।

www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk

WhatsApp पर अब कर सकते है Video Calling, जाने क्या है प्रोसेस

जो लोग WhatsApp पर अपने फ्रेंड्स के साथ वीडियो कॉलिंग करना चाहते है, उनका इतंजार अब खत्म हो गया है। लंबे इतंजार के बाद WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग का नया ऑप्शन आ गया है। इस फीचर की मदद से अब लोग आसानी से एके दूसरे के साथ वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकेंगे।

ये फीचर WhatsApp की बीटा (Beta) वर्जन में उपलब्ध है। लेकिन यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा। बिना अपडेट के आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन आपको बता दें Video Call उन्हीं यूजर्स को किया जा सकता है जिसका वॉट्सऐप Beta वर्जन से अपडेट होगा। अगर जिस यूजर से आपर वीडियो कॉल करना चाहते है उसका वाट्सऐप बीटा वर्जन से अपडेट होना चाहिए।
आइए हम आपको बताते है वॉट्सऐप अपडेट और वीडियो कॉल करने का तरीका
- वॉट्सऐप अपडेट करने के लिए सबसे पहले Play Store ओपन करें।
- अब इसके Menu में जाकर My Apps & Games डाउनलोड करें।
-यहां आपकों ऊपर की तरफ INSTALLED, ALL, BETA लिखा हुआ दिखाई देगा।
-अब BETA पर जाकर WhatsApp Massenger का अपडेट करे।
-अपडेट करने के बाद आप जिसके साथ वीडियो कॉॅल करना चाहते है उसके चैट बॉक्स में जाए और ऊपर की तरफ डायलर पर क्लिक करें। क्लिक करने आपको वाइस कॉल और वीडियो कॉल के दो ऑप्शन नजर आएंगे।

वीडियो कॉल पर क्लिक करते ही आपके फोन का फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा और कॉल लग जाएगी। इसके बाद आप जिस व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल करना चाहते है तो उसके साथ आसानी से वीडियों कॉल कर सकते है लेकिन इसके लिए यह जरूरी है जिसके साथ आप वीडियो कॉल कर रहे है उसने भी अपना WhatsApp Massenger अपडेट होना चाहिए। यदि दूसरे यूजर ने अपना वाट्सअप अपडेट नहीं किया है तो Couldnt Palce Call का मैसेज आएगा।

techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk

JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

हेल्लो दोस्तों ! अभी रिलायंस जियो 4G  सिम का बहुत ज्यादा क्रेज चल रहा है, तो सोचा चलो इसमें भी एक पोस्ट लिखा जाये।
जब से जियो आया है तबसे इसकी इन्टरनेट स्पीड को लेकर प्रॉब्लम खड़ी होती है क्योंकि जियो में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम स्पीड दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या उपाय है।

Read – 10 बेस्ट कीबोर्ड शॉर्टकट, जो हैं बेहद जरुरी!

जियो की कम इन्टरनेट स्पीड का कारण क्या है ?

बात यह है की जिओ की सिन अपनी सारी सर्विसेज फ्री  में दे रही है जिससे इसके बहुत ज्यादा यूजर हो चुके है इसके कारण उतने यूजर को हैंडल करना मुश्किल हो गया है जिससे जियो की स्पीड में फर्क पड़ा है।
जियो सिम अभी टेस्टिंग पर भी है तो दूसरी कंपनी कॉल के लिए जियो का सपोर्ट ठीक से नहीं कर रही है।

शायद जब जियो पेड सर्विस लाये तब सारी समस्याएं दूर हो जाये पर अभी के लिए यूजर को बहुत सी सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमे से इन्टरनेट की स्पीड का कम होना बड़ा मूद्दा है।

Read – 5 स्टेप्स में फ़ास्ट करें अपना स्लो कंप्यूटर!

तो आइये जानते है कैसे हम जियो 4G सिम की स्पीड बढ़ा सकते है।

3 तरीके: JIO 4G SIM की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

मेथड 1 – APN Setting के जरिये जियो 4G सिम की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

आप अपने APN (Access Point Name) में जाकर यह नीचे दी गयी सेटिंग कर दें उसके बाद आपके जियो की स्पीड में जरूर फर्क पड़ेगा।

Name – techinfobymm.blogspot.com
APN – Jionet
APN Type – Default
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server – www.google.com
MMSC – Not Set
MMS Proxy – Not Set
MMS Port – Not Set
MCC – 405
MNC – 857, 863 Or 874
Authentication Type – Not Set
APN Protocol – IPv4/IPv6

यह ऊपर दी गई सेटिंग से अगर आपकी स्पीड नहीं बढ़ी होगी तो आप दूसरे मेथड यूज़ करे जो नीचे दिया गया है।

मेथड 2 – Optimizer App & Internet Speed Booster की हेल्प से जियो की स्पीड बढ़ाये ?

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आप Optimizer App & Internet Speed Booster डाउनलोड कर ले यह Root और Non-Root दोनों यूजर के लिए मौजूद है, इस अप्प को रन करके छोड़ दे उसके बाद आपका जियो 4G सिम की स्पीड में जरूर फर्क आएगा।

यह ट्रिक बहुत से यूजर ने यूज़ किया है और यह जियो की स्पीड बढ़ाने में बहुत हेल्प करता है।

मेथड 3 – VPN Server का यूज़ करके जियो की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

VPN Server का यूज़ करके आप अपने जियो इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है आईये जानते है

स्टेप 1: सबसे पहले आप Snap VPN और VPN MASTER अप्प डाउनलोड कर ले आप दोनों में से कोई एक अप्प डाउनलोड कर सकते है। दोनों का काम एक ही है।

स्टेप 2 : डाउनलोड करने के बाद अप्प को ओपन कर लें।

स्टेप 3 : अप्प ओपन होने के बाद इंडिया कंट्री को सेट करे इसमें 15 सेकंड का समय लगता है।

स्टेप 4 : कनेक्ट हो जाने के बाद आप अपने जियो की स्पीड टेस्ट कर सकते है जरूर बढ़ जाएगी।

अगर कोई मुझसे पूछे की जियो 4G सिम की स्पीड बढ़ाने का बेस्ट तरीका क्या है तो मैं यह तरीका ही बोलूंगा और इस तरीके की खास बात यह है की यह हमेशा काम करता है।

Read – इंटरनेट से कैसे करें फ्री कॉलिंग।

अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट के जरिये जरूर पूछे और यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह बताना न भूलें और अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर शेयर करिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट का यूज़ कर सके।

Jio ki speed kaise increase kare...
techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk

10 बेस्ट कीबोर्ड शॉर्टकट, जो हैं बेहद जरुरी!

हर कमांड के लिए कीबोर्ड से माउस पर शिफ्ट होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसा करने से टाइम भी ज्यादा खर्च होता है। कई बार हो सकता है कि आपका माउस काम ही न कर रहा हो, ऐसे में आपके पास दो ही विकल्प हैं। या तो आप जल्दी से दूसरा माउस ले आएं, या फिर अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल हर कमांड के लिए करें।
कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऐसे ही समय में आपका साथ दे सकते हैं। साथ ही यदि आप कंप्यूटर कीबोर्ड के मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको कीबोर्ड शॉर्टकट्स भी मालूम होने चाहिए। आज हम आपके लिए विंडोज़ के ऐसे शॉर्टकट्स लाए हैं जो आपके बेहद काम आएंगे।
   
विंडोज़ की + A
कीबोर्ड में विंडोज़ की + A कमांड देने पर आपके कंप्यूटर में एक्शन सेंटर ओपन हो जाएगा।
   
विंडोज़ की + C
कीबोर्ड में विंडोज़ की + C कमांड देने पर आपके कंप्यूटर में कॉर्टाना का लिसनिंग मोड ओपन हो जाएगा।

विंडोज़ की + D
इससे आप कंप्यूटर डेस्कटॉप को ओपन कर कर सकते हैं और हाईड भी कर सकते हैं।
   
विंडोज़ की + E
कीबोर्ड में विंडोज़ की + E कमांड देने पर आपके कंप्यूटर में फाइल एक्स्प्लोरर ओपन हो जाएगा।

विंडोज़ की + G
यदि आपने कोई गेम ओपन किया है तो इस कमांड को देने पर आपका गेम बार ओपन हो जाएगा।
   
विंडोज़ की + I
कीबोर्ड में विंडोज़ की + I कमांड देने पर आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स ओपन हो जाएंगी, जिन्हें आप चेंज कर सकते हैं।
   
विंडोज़ की + L
इस कमांड के साथ आप अपने पीसी को लॉक कर कर सकते हैं, साथ ही यदि आपको कंप्यूटर पर अकाउंट स्विच करने हों तो भी आप इस कमांड का प्रयोग कर सकते हैं।
   
विंडोज़ की + M
कीबोर्ड में विंडोज़ की + M कमांड देने पर आपके कंप्यूटर पर ओपन हुई सभी विंडोज़ मिनीमाइज हो जाएंगी।
   
विंडोज़ की + ctrl + D
इस कमांड से आप एक अन्य डेस्कटॉप ओपन कर सकते हैं, जिसे कहते हैं वर्चुअल डेस्कटॉप।
   
विंडोज़ की + ctrl + F4
इस कमांड से आप अपना करंट वर्चुअल डेस्कटॉप बंद कर सकते हैं।

Tech Info By M.M.

www.websitewala.tk

5 स्टेप्स में फ़ास्ट करें अपना स्लो कंप्यूटर!

आजकल रोजमर्रा के कामों के लिए भी कम्‍प्‍यूटर का इस्‍तेमाल काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप कम्‍प्‍यूटर धीमा पड़ जाता है तो नया खरीदना संभव नहीं होगा और ऐसा करना भी बेवकूफी होगी। आप अपने धीमे पीसी को सही करने के लिए कई तरीकों को अपना सकते हैं।
कम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप के स्‍लो हो जाने के कई कारण होते हैं जिन्‍हें जानना आपके लिए सबसे जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टिप्‍स के बारे में बता रहे हैं जो वाकई में आपकी समस्‍या का निदान करने के लिए कारगर साबित होंगे। आइए जानते हैं स्‍लो कम्‍प्‍यूटर को फास्‍ट करने के लिए कुछ टिप्‍स:
   
रैम को अपग्रेड करना

जी हां, अगर आपके पीसी पर वर्कलोड ज्‍यादा है और उसकी रैम कम है तो आपको रैम को अपग्रेड करने की आवश्‍यकता है। क्‍योंकि आप अपने पीसी में जो भी काम करते हैं वो टेम्‍परेरी रूप में रैम में स्‍टोर हो जाता है। ऐसे में अगर रैम कम है तो दिक्‍कत हो सकती है।
   
रैम बढ़ाएं

हार्ड ड्राइव स्‍टोरेज, रैम के मुकाबले ज्‍यादा धीमा होता है इसलिए आपका कम्‍प्‍यूटर और ज्‍यादा धीमा पड़ जाता है। हमेशा यह बात ध्‍यान रखें कि रैम का लार्जर चंक, आपके सिस्‍टम को फास्‍ट कर देगा। अत: आसान प्रक्रिया के लिए अपने पीसी की रैम बढ़ाएं।

   
ग्राफिक्‍स कार्ड को अपडेट करना

अगर आप अपने पीसी पर गेम खेलते हैं तो ग्राफिक कार्ड का इस्‍तेमाल भी करते ही होंगे। ऐसी स्थिति में, अपने ग्राफिक कार्ड को भी समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे उसकी प्रक्रिया सरल बनी रहेगी और आपकी रैम भी फ्री बनी रहेगी।
   
हल्‍का ओएस इंस्‍टॉल करें

अगर आपके पीसी में कोई हैवी ओएस पड़ा है तो उसकी बजाय लाइट सा ओएस डालें। इससे पीसी आसानी से चलेगा और हैंग भी नहीं होगा। विंडो को अब तक का सबसे अच्‍छा ओएस माना गया है जिसे डालने पर पीसी में हैंग या कम स्‍पेस की समस्‍या सामने नहीं ही आती है।

   
सॉलिड स्‍लेट ड्राइव को इंस्‍टॉल करना

एक सॉलिड स्‍टेट ड्राइव या एसएसडी, एक हाई-परफॉर्मेंस रिप्‍लेसमेंट है जो कि हार्ड ड्राइव के लिए किया जाता है। इसमें कोई भी मूविंग पार्ट नहीं होता है और यह काफी तेज भी होता है। आपके ऑपरेटिंग सिस्‍टम के लिए एक एसएसडी का इस्‍तेमाल, सभी फाइलों को रखने के लिए एक बड़ा और सामान्‍य मैकेनिकल हार्ड ड्राइव देगा।

इस प्रकार, इन कुछ तकनीकी बातों का ध्‍यान रखकर और इनका सर्तकता से इस्‍तेमाल करते हुए, स्‍लो पीसी को फास्‍ट किया जा सकता है।

Tech Info By M.M.
www.websitewala.tk

पीसी में छुपे हुए हिडेन फोल्‍डर कैसे सर्च करें ?

छुपे हुए फोल्‍डर को कभी-कभी सर्च करना काफी भारी पड़ सकता है अगर आपको थोड़ी तकनीकी नॉलेज़ नहीं है, लेकिन सही तरीके से हिडेन फोल्‍डर पीसी में आराम से सर्च किए जा सकते हैं यहां तक अगर आपके पास एपल पीसी है तब भी उसमें छिपे हुए फोल्‍डर और फाइल सर्च की जा सकती हैं।
इसके लिए आपको कुछ कमांड लिखनी होगी। हम आपको आज दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एपल पीसी में हिडेन फोल्‍डर सर्च कर सकते हैं।
पहला तरीका
हिडेन फोल्‍डर को एक्‍सेस करने के लिए सबसे पहले 'Go' Menu ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें इसके बाद 'Go to Folder'ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें अब हिडेन फोल्‍डर का पाथ डाले उदाहरण के लिए जैसे अगर आपको GizBot नाम का हिडेन फोल्‍डर ढूड़ना है तो इसके लिए टाइप करें ~/Desktop/GizBot, अगर आपको Documents नाम का फोल्‍डर सर्च करना है तो ~/Documents/GizBot टाइप करें।
दूसरा तरीका
अगर आपको पाथ नहीं पता तो टर्मिनल का प्रयोग करें इसके लिए सबसे पहले टर्मिनल को ओपेन करें और उसमें टाइप करें defaults write com.apple.finder AppleShowAllFiles YES
दूसरी कमांड- killall Finder
नोट- ध्‍यान में रखें एक बार में एक ही कमांड लिखें।
Tech Info By M.M.
P.C. Hidden Folder by Tech Info by M.M.

इंटरनेट से कैसे करें फ्री कॉलिंग

इंटरनेट पर ऐसी कई एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है जिनकी मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। चाहें आप जहां भी हो बस आपके पास फास्‍ट इंटनेट और पीसी या लैपटॉप होना चाहिए। फ्री कॉलिंग के लिए सबसे पॉपुलर प्‍लेटफार्म गूगल वॉयस है इसके अलावा आप स्‍काइपें का प्रयोग भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं फ्री कॉल करने का आसान तरीका।
नोट: गूगल टॉक टेलिफोनिक सर्विस नहीं है और न ही इसे आप इमरजेंसी सर्विस के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
गूगल वॉयस
गूगल वॉयस की मदद से आप अपने पीसी से कहीं भी फ्री फोन या फिर पीसी में कॉल कर सकते हैं। फ्री कॉल करने के लिए सबसे पहले
स्‍टेप-1 अपने पीसी में गूगल वॉयस इंस्‍टॉल करें।
स्‍टेप-2  इसके बाद गूगल वॉयस को ओपेन करें और जिस नंबर पर कॉल करनी है वो नंबर लिखें
स्‍टेप-3  नंबर लिखने के बाद कनेक्‍ट ऑप्‍शन पर क्लिक करें
स्‍टेप-4  जैसे ही यूजर आपका फोन कॉल उठाएगा नीचे चैटिंग ऑप्‍शन भी ओपेन हो जाएगा। यानी आप चाहें तो चैटिंग भी कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन बाई M,M,
Tech InFo By M.M.
Internet Free Calling by Tech Info By M.M.

एयरटेल, आईडिया, बीएसएनएल और एयरसेल में कैसे सबस्‍क्राइब करें फ्री मिस कॉल एलर्ट

मोबाइल फोन में सिग्‍नल न मिलना एक आम बात है लेकिन इससे हमारे दोस्‍तों और परिवार वालों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता क्‍योंकि उनकी हमेशा एक ही शिकायत रहती है कि 10 बार कॉल करने पर भी फोन नहीं मिलता या फिर तुम्‍हारा फोन स्‍विच ऑफ जा रहा था। ऐसे में अगर आपका फोन ऑन है तब आप सभी मिस कॉल देख कर कॉल बैक कर सकते हैं लेकिन फोनस्‍विच ऑफ होने पर इस बीच आई हुई कॉल को देखना मुश्‍किल है। इसके लिए आप चाहें तो दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की मिस कॉल एलर्ट ले सकते हैं।
नोट: कोई भी नंबर अपने फोन से डॉयल करने से पहले एक बार अपने सर्विस प्रोवाइडर कस्‍टमर केयर नंबर से मिस कॉल एलर्ट के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर लें। किसी तरह की अलग सेवा प्राप्त होने पर ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
रिलायंस
*62*+919025000700#
बीएसएनएल
*62*17010#
एयरटेल
*321*882#: FOR 3MONTHS.
एयरसेल
*62*+91984221006#
आईडिया
*62*+919847926340#
आईडिया
*62*+919708002800#
आईडिया
*62*+919822001711#
आईडिया
*62*919887040012#
Tech Info By M.M.
AirTel, Idea, B.S.N.L. & Aircel Miss Call Alert Service by Tech Info by M.M.


स्मार्टफोन को गर्म होने से ऐसे बचाएं

जैसे-जैसे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी अपग्रेड होती जा रही है, वैसे-वैसे उनकी क्षमता और प्रोसेसिंग भी बढ़ती जा रही है।
फोन की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी बढऩे की वजह से उसकी बैटरी भी उन्नत की जाती है। आज के समय में बाजार में उपलब्ध लगभग सभी अच्छे स्मार्टफोन्स की बैटरी लंबे बैकअप तथा फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ रही हैं।
फिर भी कई ऐसे मौके आते हैं जब आपके फोन की बैटरी गर्म होने लगती है। खासतौर पर तब जबकि आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हों, 4के कंटेंट उपयोग कर रहे हों या फिर हैवी प्रोसेसिंग वाले ऐप्स चला रहे हों। कई बार ओवर हीटिंग के पीछे हार्डवेयर भी प्रमुख वजह होता है। हम आपको कुछ सामान्य से टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका फोन ओवरहीट होने से बच सकता है:
1. हैंडसेट कवर केस
अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को कवर केस में रखना पसंद करते हैं। ऐसे केस की वजह से फोन में होने वाली सामान्य हीटिंग भी बाहर नहीं निकल पाती है और आपका फोन कई बार ओवरहीट हो जाता है। इसलिए अगर फोन को गर्म होने से बचाना है तो केस का उपयोग न करें।
2. चार्जिंग के समय कठोर सतह पर रखें
जब भी आप अपना स्मार्टफोन चार्ज करें तो उसे बिस्तर या सोफा पर न रखें, बल्कि कठोर सतह पर रखें। कठोर सतह फोन से निकलने वाली गर्मी को सोख लेती है, जबकि बिस्तर या सोफा ऐसा नहीं करता है, जिस वजह से फोन गर्म होने लगता है।
3. पूरी रात फोन को चार्ज न करें
हममें से कई यूजर्स अपने स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी रात के लिए चार्जिंग पर लगा देते हैं। इससे फोन की बैटरी की एफिशियंसी तो प्रभावित होती है साथ ही आपका डिवाइस गर्म भी होती है। भारत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें ओवर चार्जिंग की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी में धमाका होने की खबर आई है।
4. बिना काम के ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें
हमारे फोन में ऐसे कई ऐप्स होते हैं, जो बैटरी तथा प्रोसेसिंग का काफी अधिक उपयोग करते हैं। हायर ग्राफिक्स वाले ऐप्स का उपयोग करने से भी कई बार फोन गर्म होने लगता है।
5. धूप में न रखें
अपने फोन को डायरेक्ट सनलाइट (धूप) में कभी न रखें। खास तौर पर फोन का बैक पैनल (पीछे का हिस्सा) सीधे धूप में नहीं होना चाहिए। दरअसल फोन का यह हिस्सा बैटरी के सीधे संपर्क में रहता है और धूप की वजह से बैटरी सहित पूरी डिवाइस जल्दी गर्म हो सकती है।
6. थर्ड-पार्टी चार्जर और बैटरी
अनब्रांडेड या थर्ड पार्टी चार्जर्स और बैटरी की वजह से भी फोन गर्म हो सकता है। इसलिए ब्रांडेड या फिर अपने स्मार्टफोन के साथ मिले चार्जर और बैटरी को ही फोन में इस्तेमाल करें।
Tech info by m.m.
Smartphone Heating Problem by Tech Info By M.M.

दिवाली : ये रहे 10 से 15 हजार रुपये की रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन

आज हम आपको ऐसे टॉप स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच है और दिवाली पर खरीदे जा सकते हैं। जानिए इन स्मार्टफोन के बारे में :-
मोटो जी 4 प्लस { Moto G4 Plus}
मोटोरोला का यह फोन अमेजन पर 13,499 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5.5 इंच की स्क्रीन से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। इसके डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस किया गया है ताकि खरोंच न आए। मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 1.5 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। टर्बो चार्जर से लैस यह फोन 15 मिनट में छह घंटे इस्तेमाल होने लायक बैटरी चार्ज कर देता है।
हुआवेई हॉनर 5सी  {Honor 5C}
4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला हुआवेई का यह फोन 1.7 गीगाहट्र्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसे एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतरीन स्पीड के लिए इसमें 2 जीबी रैम दी गई है।  इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी जे 5 {Samsung Galaxy j5}
सैमसंग ने इसी साल अपने गैलेक्सी जे 5 स्मार्टफोन का नया वर्जन पेश किया था। इस फोन की कीमत 11,990 रुपये है। इस फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है लेकिन एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे 5 में 5.2 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसका 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अंधेरे में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचता है। मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन में 3100 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Mobile phone (10,000 to 15,000 rs.)
TECH INFO BY M.M.
Smartphone {10,000 ~ 15,000} by Tech Info By M.M.

सेटिंग्स बदल कर बढ़ाएं बैटरी की लाइफ

स्मार्टफोन आज के समय की जरुरत बन चुकी है. जब भी हम फोन लेने जाते हैं तो कई फीचर्स को परखते हैं. कई लोग सबसे पहले फोन की बैटरी देखते हैं. जिस फोन की बैटरी अच्छी होती है वो खरीद लेते हैं. अच्छी बैटरी का फोन लेने के बाद भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं. तो चलिए आपको इन सेटिंग्स के बारे में बता दें.
स्क्रीन टाइमआउट:
सेट करने का मतलब ये है कि आप जब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो खुद-ब-खुद स्क्रीन लॉक हो जाएगी. अगर आप इस सेटिंग को फोन में कर लेते हैं तो आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी. आप इसमें खुद से सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितनी सेकेंड/मिनट बाद स्क्रीन ऑफ हो जानी चाहिए.
जीपीएस:
आजकल जीपीएस का प्रयोग ज्यादा किया जाने लगा है. इससे लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. अगर आप जीपीएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे ऑफ कर दें. इसके लगातार ऑन रहने से ये फोन की बैटरी को ज्यादा खर्च करता है.
पॉवर सेविंग मोड्स:
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में पावर सेविंग मोड्स ऑप्शन डिफॉल्ट आने लगा है अगर आपके फोन में ऑप्शन नहीं है देर न करें इसे जल्द गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और इसे हमेशा ऑन रखें.
Share and support us

Battery Life Increase by Tech Info By M.M.


पेश है 6GB RAM और 23 MP कैमरे वाला 'कर्व्ड' Mi Note 2

चीन की ऐपल के नाम से मशहूर Xiaomi ने अपना नया दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Note 2 लॉन्च कर दिया है। बीजिंग में 'कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट' नाम के एक कार्यक्रम में ये फोन पेश किया गया। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक पैनल पर दिए गए 3डी कर्व्ड ग्लास हैं। इसकी बदौलत Xiaomi Mi Note 2 को बहुत हद तक Samsung Galaxy S7 एज जैसा डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
डुअल कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा इसकी खासियत यह भी है कि इसमें बेजल्स दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम दिए गए हैं। बेजल्स यानी डिस्प्ले के चारो तरफ वाली पट्टी जो सभी स्मार्टफोन्स में देखने को मिलती हैं। लॉन्च के दौरान कंपनी Mi Mix स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट दिखाया जिसमें बेजल्स न के बराबर थे। इसका हाई एंड मॉडल में 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी और स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जाएगा।
128GB मेमोरी और क्वॉड एचडी डिस्प्ले
इस दमदार स्मार्टफोन में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका प्रोसेसर हाई एंड है यानी क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 821 है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसकी बैट्री 4,070mAh की है और क्विक चार्ज 3।0 सपोर्ट करती है...
फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी सेंसर वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/2।0 अपर्चर के साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
Mi Note 2 की चीन में शुरुआती कीमत 2,799 युआन (लगभग 27,600 रुपये) है। हालांकि यह बेस मॉडल है और इसमें 4GB रैम और 64GB मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा 3,499 युआन (लगभग 34,500 रुपये) में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट मिलेगा।
श्याओमी ने एक नया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Mi Vr भी लॉन्च किया है। इसके साथ Mi Controller दिया गया है जो एक रिमोट जैसा लगता है। इसकी कीमत 199 युआन (लगभग 1,900 रुपये) है।

New Smartphone Mi Note 2 {6GB RAM & 23 MP CAMERA} by Tech Info By M.M. 


ये हैं पांच सबसे सस्ते फिं​गर​प्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन

1. इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग एचडी का. इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 4,599 रुपए में खरीद सकते हैं. फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप और इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है. फोन में 5-इंच का एचडी 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया गया है. फोन में 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया...
2. माइक्रोमैक्स के कैनवस यूनाइट 4 की कीमत 6,899 रुपए है और ये स्मार्टफोन भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. इस फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दी गई है. इसके साथ ही 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि सेल्फी के दिवानों के लिए फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है...
3. अपनी स्टाइलिश स्मार्टफोंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने कूलपैड का नोट 3 भी सस्ता फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन है. कूलपैड नोट 3 लाइट की कीमत 6,999 रुपए है. फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित है. 13-मेगापिक्सल का रीयर और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है...
4. इंटेक्स एक्वा एस2 भी बेहद सस्ता फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 4,490 रुपए रखी है. एक्वा एस2 में 480×584 पिक्सल रिजोल्‍यूशन वाली 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये फोन स्प्रेडट्रम एससी7731सी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है. इंटेक्स एक्‍वा एस2 में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है...
5. माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 प्लस की कीमत 7,499 रुपए है. फोन में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है. इसके साथ ही 2 जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है...

Latest Finger Print Scanner Smart Phone by Tech Info By M.M.


किसी भी एंड्रायड डिवाइस में इस तरह इंस्टॉल करें लेटेस्ट 7.0 नॉगट अपडेट

एंड्रायड 7.0 नॉगट को लांच हुए एक महीना हो चुका है और इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध भी कराया जा चुका है।
लांच होने के बाद सबसे पहले ये अपडेट Nexus 6, Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus 9, Nexus Player, Google Pixel C और Android One डिवाइसेस में आया था।
अगर बाकि के यूजर्स भी इस अपडेट को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं आपको इस इंस्टॉल करने का आसान तरीका।
कैसे लें बैकअप?
1. सबसे पहले अपनी डिवाइस का बैकअप लें। ध्यान रहे कि आपका बिल्ट-इन बैकअप फीचर इनेबल हो।
2. बैकअप के लिए फोन की सेटिंग्स पर जाएं, फिर बैकअप और रीसेट पर टैप करें। इसके बाद बैकअप माइ डाटा और ऑटोमेटिक रिस्टोर पर चेक कर दें।
कैसे करें फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट इंस्टॉल?
1. अगर आपका फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट के अनूकूल है तो आपके पास खुद ही नोटिफिकेशन आ जाएगी।
2. इसके अलावा आप मैनुअली भी चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट का अपडेट आया या नहीं।
3. इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं फिर सबसे नीचे About phone का ऑप्शन आएगा। इसपर टैप कर दें। फिर सिस्टम अपडेट या सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर दें।
4. अगर इसके बाद भी आपके फोन में ये अपडेट नहीं आता है तो आप इसे एंड्रायड बीटा प्रोग्राम मे साइन इन कर भी अपडेट कर सकते हैं।
5. साइन अप करने के लिए आपको एंड्रायड बीटा वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आपको Enrol device पर क्लिक करना है। यहां से आप अपना फोन एनरोल कर सकते हैं।
6. एनरोल करने के बाद आपके फोन में अपडेट के लिए मैसेज आएगा। हो सकता है कि ये मैसेज कुछ समय बाद आए। अगर आपके पास गूगल नेक्सस है तो आपके फोन में तुरंत मैसेज आ सकता है।
7. वहीं, अगर आपके फोन में ये अपडेट आ जाता है तो आप इसे वाइ-फाइ एरिया मे जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।
नोट: ध्यान रहे कि अगर आपके पास नेक्सस और गूगल से अलग कोई स्मार्टफोन है तो हो सकता है कि आपके पास कुछ समय बाद ये अपडेट आए।

Android Latest Version 7.0 {Nougat} By Tech Info By M.M.

BlackBerry का तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK60 लॉन्च, ये है कंपनी का अंतिम स्मार्टफोन!

कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK60 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत एपल आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल डिवाइस से सस्ती है. इसकी कीमत $499 रखी गई है. ये ब्लैकबेरी का अंतिम स्मार्टफोन है. 5.5 इँच वाले आईफोन7 प्लस की कीमत $769 और पिक्सल XL की कीमत $649 रुपये है.
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम है. इस फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट  है. DTEK50 की तरह इस स्मार्टफोन में भी फिजिकल की बोर्ड नहीं है. ये स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 पर चलता है.
(वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को मारजीन प्रॉफिट भी नहीं हुआ है. कंपनी घाटे का सामना कर रही है. ऐसे में कंपनी ने कहा है कि वह अपने ट्रेडिशनल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद कर रही है और अब वह केवल ब्लैकबेरी के सॉफ्टवेयर बिजनेस पर फोकस करेगी.)

Black Berry New SmartPhone DTEK60 by Tech Info By M.M.


स्मार्टफोन हो जाए हैंग तो ऐसे करें ठीक

कई बार ढेर सारी मोबाइल एप्लिकेशंस खोलने पर हैंडसेट हैंग हो जाते हैं। इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त बीच में कोई कॉल आने पर भी अक्सर मोबाइल हैंग हो जाते हैं। मोबाइल हैंग होने का सबसे बड़ा कारण फोन की इंटरनल मैमोरी और रैम का कम होना हो सकता है। इसके अलावा फोन का हार्डवेयर अच्‍छा नहीं होने पर भी कुछ समय बाद मोबाइल हैंग होने लगता है। ऐसे में कुछ टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकती हैं।
1. सबसे पहले बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लिकेशंस को बंद कर दें। ऐसा करने से फोन की रैम को थोड़ा स्पेस मिल जाता है। ऐसा करने से भी अगर बात नहीं बनती है तो अपने फोन को स्‍विच ऑफ करने की कोशिश करें।
2. अगर वो स्‍विच ऑफ हो जाता है तो स्‍विच ऑफ होने के बाद फोन के बैक पैनल को खोलें और उसमें से बैटरी बाहर निकाल लें। सिम और मैमोरी कार्ड निकालने की कोई जरूरत नहीं है।
3. बैटरी निकालने के बाद एक बार फिर फोन में दी गई पॉवर बटन को 5 से 10 सेकेंड के लिए स्‍विच ऑफ करें इससे फोन में सेव बैटरी पॉवर खत्‍म हो जाएगी।
4. अब दोबारा फोन में बैटरी लगाएं और बैक कवर लगाकर उसे ऑन करें। ऐसा करने से फोन फिर से चालू स्थिति में आ जाता है। फोन ऑन करने के बाद वो दोबारा हैंग नहीं होगा।
अगर ये समस्या फिर भी बनी रहती है आपको अपने फोन की इंटरनल मैमोरी को थोड़ा खाली कर देना चाहिए, साथ ही कैश फाइल्स की भी‌ डिलिट करते रहना चाहिए। क्‍योंकि कभी-कभी फोन की इंटरनल मेमोरी फुल होने पर भी हैंडसेट हैंग होने लगता है।
{Smartphone} Mobile Hanging Problem Solution by Tech Info By M.M.

गूगल ने लांच किया नया मैसेजिंग एप ‘ऐलो

सितम्बर को गूगल ने अपने मैसेजिंग एप ‘ऐलो’ को लांच कर दिया था। एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध इस एप के भीतर चैट में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की सुविधा भी है, यानी ‘ऐलो’ को हैलो कराने के लिए गूगल ने अपनी बड़ी तैयारी कर ली है।
‘ऐलो’ एप चैटिंग की दुनिया का छठा एप होगा। अब तक चैटिंग के लिए एप्पल का आई-मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप, स्लैक (बड़े व्यवसायियों में प्रसिद्ध), और गूगल हैंगआउट्स का ही उपयोग किया जाता था। गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर अमित फुले ने बताया कि यह एप यूजर को उसके परिवार और दोस्तों के बीच हर वक्त जीवंत बनाए रखता है।
अक्सर हमारे फ्लाइट या कहीं खास जगह होने पर हमारा संवाद रुक जाता है, इसी बात को ध्यान में रखकर ‘ऐलो’ बनाया गया है। इसमें फोटो शेयरिंग के अलावा इमोजी, स्टिकर्स आदि की सुविधा भी होगी।
Google Messaging App Allo by Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in

Mobile signal is weak? Follow these tips quickly. ( मोबाइल सिग्नल कमजोर है? फटाफट अपनाएं ये टिप्स । )

Mobile signal is weak?

Mobile signal is weak? Tech Info By MM
Mobile signal is weak

मोबाइल फोन के सिग्नल बहुत परेशान करते हैं।

Mobile signal is weak?


फोन का सिग्नल कमजोर होने या बंद होने की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि टेलीकॉम मंत्री को यह मुद्दा कंपनियों के साथ उठाना पड़ा है। हालांकि कॉल ड्राप की समस्या में अब भी कोई सुधार नहीं आया है।

अब जब भी आपको मोबाइल पर सिग्नल मिलने में परेशानी होती है तो कुछ बातों का ध्यान रखिए। ऐसा करने से मोबाइल की कनेक्टिविटी सुधरेगी।

स्मार्टफोन पर (Mobile Signal) मोबाइल सिग्नल नाम का ऐप सिग्नल की स्थिति के बारे में बता सकता है। आईफोन पर भी सिग्नल को बहुत आसानी से चेक किया जा सकता है।

कभी कभी सिर्फ ऑफ करके ऑन करने पर फोन बेहतर काम करने लगता है।

अगर ऊंची बिल्डिंग के आस-पास खड़े हैं तो एक जगह से थोड़ी खुली जगह पर पहुंचते ही (Mobile Signal) सिग्नल बेहतर हो जाता है।

If your Mobile signal is weak so apply this tips by Tech Info By M.M.


व्हाट्सएप ने जोड़ा नया कैमरा फीचर, तस्वीर और वीडियो हो सकेंगी एडिट

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मंगलवार को नया कैमरा फीचर जोड़ा है, जिससे आप फोटो और वीडियो में कुछ लिख सकते हैं और चित्र बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर फोटो और वीडियो में अपनी मनपसंद इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिलहाल यह सुविधा एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है। आईफोन पर इस सुविधा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह सुविधा फोटो एप और स्नैपचैट की तरह ही है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि नए कैमरा फीचर से तस्वीर और वीडियो में अपनी इच्छा के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है। यूजर अपनी रुचि के अनुसार तस्वीर और वीडियो को कस्टमाइज करके दुनियाभर में अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं।
मैसेजिंग एप ने कहा कि जब यूजर नई तस्वीर खींचेंगे या वीडियो बनाएंगे, तो एडिटिंग टूल्स खुद दिखने लगेगा। इसकी मदद से यूजर तस्वीर और वीडियो में लिखने एवं चित्र बनाने के साथ ही इनमें इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे।  मोबाइल में सेव तस्वीर और वीडियो में भी भेजने के पहले बदलाव किया जा सकेगा। व्हाट्सएप के कैमरा फीचर में फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी जोड़ा गया है। इससे बेहतरीन सेल्फी ली जा सकेगी। कम रोशनी और रात के वक्त तस्वीर लेने और वीडियो बनाने के दौरान स्क्रीन चमकेगी। इससे तस्वीर और वीडियो की गुणवत्ता में सुधार होगा।
Whats app new Features by Tech Info By M.M.

व्हाट्सऐप की सिक्योरिटी के लिए होगा पासवर्ड ?

व्हाट्सऐप पर सभी चैट अब एन्क्रिप्ट किए हुए होते हैं। लेकिन अगर किसी के हाथ आपका स्मार्टफ़ोन आ जाए तो वो आपके व्हाट्सऐप के चैट आसानी से पढ़ सकता है।

ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप एक पासवर्ड लगाने का विकल्प लोगों को दे सकता है। एंड्राइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये जानकारी उसे व्हाट्सऐप के ट्रांसलेशन के प्रोग्राम में दिखाई दिया। ये मैसेज अंग्रेज़ी से डच भाषा में ट्रांसलेशन के संबंध में था।

इस संदेश में "एंटर द कर्रेंट सिक्स डिजिट पासवर्ड" लिखा हुआ था। इसके साथ में "एंटर अ रिकवरी ईमेल एड्रेस" भी लिखा हुआ था जिसका मतलब है ऐसे पासवर्ड लगाने पर आपको व्हाट्सऐप के साथ एक ईमेल एड्रेस भी देना पड़ेगा।

www.websitewala.tk