Welcome To Tech Info By MM

अब कुछ ही समय में करें किसी के भी WhatsApp को हैक, WhatsApp Hacking 100% Working Trick


Hack WhatsApp in hindi : आज WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा Instant Messaging app है. इसका सबसे  बड़ा कारण है Ads free मेसेज और विडियो चैट। आज हर किसी के फ़ोन में WhatsApp मौजूद है और हर कोई इसे इस्तेमाल करना भी जानता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि WhatApp को हैक कैसे किया जाता हैं।

अन्त में लगे नोट को अवश्य पढ़ियेगा।

अब करेंगे PUBG Hack और हर बार होगा चिकन डिनर ( How To Hack PUBG Mobile Android )

PUBG this is the very popular game among the Youth. This game has got good positive reviews on Google Play Store as well as on the iOS app store. In this article, You will learn “How to hack PUBG mobile Android?”. I’ll you for both cases of operating systems either it is Android or iOS.



Hack PUBG Mobile Android



इंटरनेट की 10 ट्रिक्स जो अब आपकी जिंदगी बनाएंगी आसान


इंटरनेट आज के वक्‍त से एकलौता ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां से हम हर एक छोटी से छोटी चीज़ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में हैं। बिना इंटरनेट के हमारी ज़िंदगी आज अधूरी सी है। इसके जरिए हमारी कई मुश्‍किल आसान हो जाती है। न ही हमें अपने किसी और की मदद की जरूरत होती है।


10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स: आज से पहले आपको ये किसी ने भी नहीं बताई होगीं।

1) Problem Steps Recorder:

Problem Steps Recorder का उपयोग करें यह आसान टूल ऑटोमेटिक किसी भी माउस क्लिक को रिकॉर्ड करता है और आपके लिए स्क्रीनशॉट लेता है।

यदि आपको अपने कंप्यूटर के लिए टेक्‍नीकल हेल्‍प चाहिए, तो Windows + R टाइप करके Run कमांड ओपन करें और फिर इसमें “psr” टाइप करें और Enter करें।


अब PUBG में इन 5 टिप्स से आपकी जीत होगी पक्की, अब होगा हर बार चिकन डिनर ( Winner Winner Chicken Dinner )

अक्सर प्लेयर्स गेम को खेलते तो अच्छी तरह है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स को नजरअंदाज करने की वजह से वें चिकन डिनर खो देते हैं।


इस 4 ट्रिक से बस 1 मिनट में ऐसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक




आज हम आपको 4 ऐसे ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से किसी भी एंड्रॉयड फोन का पासवर्ड तोड़ा जा सकता है।
Android Device Manager
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से आप लॉक को तोड़ सकते है। यह सर्विस आपके गूगल अकाउंट से लिंक होती है। अगर आप फोन का लॉक भूल गए हैं तो किसी दूसरी डिवाइस से गूगल अकाउंट लॉगिन करें और फिर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर सर्च करके फोन को अनलॉक कर लें। हालांकि इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए।


Android क्या है? What is एंड्रॉयड ?



Android क्या है? What is एंड्रॉयड ?

android google द्वारा विकसित किया गया mobile operating system है। Android को linux kernal तथा अन्य open source software से तैयार किया है। जिसे ख़ासतौर पर touch screen तथा tablet पर कार्य करने के लिए बनाया गया है। परंतु वर्तमान में google आज न सिर्फ android स्मार्टफोन बल्कि Android Tv, घड़ी आदि जैसे devices को उनके interface के आधार पर उनमें आकर्षक फीचर उपलब्ध कर बाजार में लॉन्च कर चुका हैे।