Welcome To Tech Info By MM

फ़ोन में हो गया हैं डिलीट DATA, बस वापस लाये 3 स्टेप में।

हेल्लो दोस्तों, अक्सर मुझसे लोग पूछते है की फ़ोन में डिलीट किआ हुआ या धोखे से डिलीट डाटा वापस आ सकता है या नहीं तो मेरा जबाब होगा हां आ सकता हैं

क्योंकि आजकल की जिंदगी में स्मार्टफोन आपका सबसे अच्छा पर्सनल असिस्टेंट हो गया हैं। ये आपकी सभी ज़रूरी जानकारियां, तस्वीरें, विडियो और फाइल्स सेव रख सकता है। हालांकि कई बार असावधानी या किसी दुर्घटना के चलते आपके फोन से ज़रूरी फाइल्स या तस्वीरें डिलीट हो जाती हैं।

लेकिन अब घबराने की ज़रुरत नहीं है डिलीट हुई चीज़ों को आप बड़ी ही आसानी से वापस ला सकते हैं।

Techinfobymm blog आपको बता रहा है वो आसान 3 स्टेप जिन्हें फ़ॉलो कर आप डिलीट फ़ोटोज़ या अपना जरुरी डाटा वापस ला सकते हैं,

Read~अगर भूल गए है आप अपने Android Smartphone का Password तो ऐसे करे Unlock

Step 1. रिकवरी मैनेजर इंस्टाल कीजिए:

फोन का डाटा वापस हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंप्यूटर की ज़रुरत पड़ेगी। पहले आप अपना कंप्यूटर ऑन करें और फिर उनमें ऑनलाइन फ्री में अवलेबल सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड रिकवरी मैनेजर डाउनलोड करें। इसी में आपको कई रिकवरी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। आपको ये देखना होगा कि आपकी डिवाइस किस को सपोर्ट करती है। इसका पता भी आपको ऑनलाइन ही चल जाएगा।

Read~कैसे ले स्मार्टफोन में मैसेज का बैकअप।

Step 2 . कंप्यूटर से फोन कनेक्ट करें:

अब आप फोन को USB के जरिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और जो सॉफ्टवेयर आपने इंस्टाल किया है उसे शुरू करें। इसके बाद फोन में USB Debugging ऑप्शन ऑन करें। यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में Developer option में मिलेगा। इसके ऑन होते ही आपका फोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा।

Read~JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

Step 3 . सलेक्ट करें कौन सा डाटा वापस चाहिए:

जैसे ही आपका फोन कनेक्ट हो जाएगा आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। ये कॉन्टेक्ट, मैसेज, कॉल लॉग, WhatsApp, गैलरी, डॉक्युमेंट्स ( जिसमें Zip, Doc, PDF शामिल हैं) आदि से डिलीट हुई फाइल्स होंगी। आप को जो भी फोटो फाइल वापस चाहिए उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अगर आप फोटोज के साथ दूसरी फाइल्स भी रिकवर करना चाहते हैं तो आप उन्हें भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे Deleted files or all files, स्कैन फॉर deleted files चुनें। स्कैन कंप्लीट होने के बाद आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर फोटो के बॉक्स दिखेंगे। आप जिन्हें भी सेव करना चाहते हैं उन्हें रिकवर कर लें। इससे ये सभी फोटो आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएंगे। इन्हें आप दोबारा अपने फोन में शिफ्ट कर सकते हैं।

दोस्तों अगर कोई और जानकारी चाहिए या फिर कुछ और हेल्प की जरुरत हो तो आप हमको कमेंट करके पूछ सकते है। और हनको कमेंट करके बताना ना भूले आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा और कितना फायदेमंद साबित हुआ। साथ में अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर पोस्ट करना व शेयर करना ना भूले।
                                  थैंक्स

Techinfobymm.blogspot.com
Fullworld4u.tk
Websitewala.tk