Welcome To Tech Info By MM

JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

हेल्लो दोस्तों ! अभी रिलायंस जियो 4G  सिम का बहुत ज्यादा क्रेज चल रहा है, तो सोचा चलो इसमें भी एक पोस्ट लिखा जाये।
जब से जियो आया है तबसे इसकी इन्टरनेट स्पीड को लेकर प्रॉब्लम खड़ी होती है क्योंकि जियो में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम स्पीड दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या उपाय है।

Read – 10 बेस्ट कीबोर्ड शॉर्टकट, जो हैं बेहद जरुरी!

जियो की कम इन्टरनेट स्पीड का कारण क्या है ?

बात यह है की जिओ की सिन अपनी सारी सर्विसेज फ्री  में दे रही है जिससे इसके बहुत ज्यादा यूजर हो चुके है इसके कारण उतने यूजर को हैंडल करना मुश्किल हो गया है जिससे जियो की स्पीड में फर्क पड़ा है।
जियो सिम अभी टेस्टिंग पर भी है तो दूसरी कंपनी कॉल के लिए जियो का सपोर्ट ठीक से नहीं कर रही है।

शायद जब जियो पेड सर्विस लाये तब सारी समस्याएं दूर हो जाये पर अभी के लिए यूजर को बहुत सी सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमे से इन्टरनेट की स्पीड का कम होना बड़ा मूद्दा है।

Read – 5 स्टेप्स में फ़ास्ट करें अपना स्लो कंप्यूटर!

तो आइये जानते है कैसे हम जियो 4G सिम की स्पीड बढ़ा सकते है।

3 तरीके: JIO 4G SIM की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

मेथड 1 – APN Setting के जरिये जियो 4G सिम की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

आप अपने APN (Access Point Name) में जाकर यह नीचे दी गयी सेटिंग कर दें उसके बाद आपके जियो की स्पीड में जरूर फर्क पड़ेगा।

Name – techinfobymm.blogspot.com
APN – Jionet
APN Type – Default
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server – www.google.com
MMSC – Not Set
MMS Proxy – Not Set
MMS Port – Not Set
MCC – 405
MNC – 857, 863 Or 874
Authentication Type – Not Set
APN Protocol – IPv4/IPv6

यह ऊपर दी गई सेटिंग से अगर आपकी स्पीड नहीं बढ़ी होगी तो आप दूसरे मेथड यूज़ करे जो नीचे दिया गया है।

मेथड 2 – Optimizer App & Internet Speed Booster की हेल्प से जियो की स्पीड बढ़ाये ?

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आप Optimizer App & Internet Speed Booster डाउनलोड कर ले यह Root और Non-Root दोनों यूजर के लिए मौजूद है, इस अप्प को रन करके छोड़ दे उसके बाद आपका जियो 4G सिम की स्पीड में जरूर फर्क आएगा।

यह ट्रिक बहुत से यूजर ने यूज़ किया है और यह जियो की स्पीड बढ़ाने में बहुत हेल्प करता है।

मेथड 3 – VPN Server का यूज़ करके जियो की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

VPN Server का यूज़ करके आप अपने जियो इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है आईये जानते है

स्टेप 1: सबसे पहले आप Snap VPN और VPN MASTER अप्प डाउनलोड कर ले आप दोनों में से कोई एक अप्प डाउनलोड कर सकते है। दोनों का काम एक ही है।

स्टेप 2 : डाउनलोड करने के बाद अप्प को ओपन कर लें।

स्टेप 3 : अप्प ओपन होने के बाद इंडिया कंट्री को सेट करे इसमें 15 सेकंड का समय लगता है।

स्टेप 4 : कनेक्ट हो जाने के बाद आप अपने जियो की स्पीड टेस्ट कर सकते है जरूर बढ़ जाएगी।

अगर कोई मुझसे पूछे की जियो 4G सिम की स्पीड बढ़ाने का बेस्ट तरीका क्या है तो मैं यह तरीका ही बोलूंगा और इस तरीके की खास बात यह है की यह हमेशा काम करता है।

Read – इंटरनेट से कैसे करें फ्री कॉलिंग।

अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट के जरिये जरूर पूछे और यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह बताना न भूलें और अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर शेयर करिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट का यूज़ कर सके।

Jio ki speed kaise increase kare...
techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk