Welcome To Tech Info By MM

इस ट्रिक से व्हाट्स ऐप्प में भेजे 10 से ज्यादा फोटोज। (WhatsApp me Bheje 10 se jiyada photos)

हेल्लो दोस्तों Tech Info By M.M. में आपका स्वागत हैं आज हम आपके लिए व्हाट्स एप की वो ट्रिक लाये है जिसको यूज़ करके आप 10 से ज्यादा फोटोज सेंड कर पाएंगे।
जी हां दोस्तों Whats App आज कल बहुत से नई नई अपडेट दे रही है जैसे की वीडियो कॉलिंग, फोटो एडिटिंग जैसे कई फीचर उसने नई अपडेट में दिए हैं, लेकिन अब भी 10 से ज्यादा फोटो भेजने का फीचर नही दिया गया हैं।
इस पोस्ट में बताई गई ट्रिक के बाद आप आसानी से 10 से अधिक फोटो सेंड कर पाएंगे।
इस ट्रिक में आप Lucky Patcher नाम की ऐप की मदद से व्हाट्स एप्प पर 10 से ज्यादा फोटो एक बार में सेंड कर सकते हैं। इस एप्प में कुछ सेटिंग करने के बाद यूजर आसानी से 10 से अधिक फोटोज सेंड कर सकता हैं।
Lucky Patcher एप्प प्ले स्टोर पर नही हैं इसलिये आपको इस एप्प की APK खुद इनस्टॉल करनी होगी।
Lucky Patcher एप्प की APK डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Note ~ एंड्राइड सिस्टम इस एप्प को इनस्टॉल करने की परमिशन नही देता हैं, और इस एप्प को यूज़ करने में एंड्राइड ओस के साथ साथ सिस्टम को सेटिंग भी ओपरेट होती हैं, इसलिए ये एप्प आप खुद की रिस्क पर यूज़ करें।
आइये जानते है इस ट्रिक के बारे में स्टेप बाई स्टेप
Step 1). सबसे पहले आप Lucky Patcher App को अपने स्मार्ट फ़ोन में ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करले और फिर इनस्टॉल कर ले।
यह एप्प और एप्प को शेयर करने में भी मदद करती है।
Step 2). इनस्टॉल होने के बाद आप इस एप्प को ओपन करे और इसमें व्हाट्स एप्प को भी ओपन करें।
व्हाट्स एप्प को ओपन करने के बाद इसमें बहुत से ऑप्शन आएंगे।
Step 3). अब इन ऑप्शन में से Open Menu of Patches पर क्लिक करें। क्लिक करने पर Create Modified APK File का नया ऑप्शन आएगा।
Step 4). अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें कई अलग-अलग ऑप्शन नजर आएंगे। यहां CustomPatch-applied.apk वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5). अब स्क्रीन पर APK फाइल बनाने का मैसेज आएगा, यहां पर Apply करें। इसके बाद Patching शुरू हो जायेगी। ये प्रॉसेस पूरी होने में थोड़ा सा समय लगेगा।

Step 6). प्रॉसेस पूरी होने के बाद लॉन्च ऐप पर क्लिक करें। यहां पर एक मैसेज आएगा जिस पर OK कर दें।
Step 7). अब आपका Whats App अकाउंट ओपन हो जाएगा। यहां पर जिसे फोटो सेंड करना है उसके नंबर पर जाकर फोटो सिलेक्ट करें।
Step 8). आप देखेंगे की यूजर 15, 25, 35 या फिर उससे भी ज्यादा फोटो एक साथ सिलेक्ट कर सकता है। फोटो सिलेक्ट करने के बाद सेंट कर दें।
(इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए Click here ~ Download Lucky Patcher पर क्लिक करे उसमे एक विंडो ओपन होगी जिसमे 2 लिंक्स दी गई होगी आप उनमे से किसी भी 1 लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।)
धन्यबाद
How Can send more than 10 photos in whatsApp.
www.techinfobymm.blogspot.com
दोस्तों हमको कमेंट करे आप पूछ सकते है अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो इस ट्रिक या किसी भी और प्रकार की साथ ही कमेंट करके ये बताना ना भूले की आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

कैसे लिखे कलर और स्टाइल में व्हाट्स ऍप मैसेज।

हेल्लो दोस्तों Tech Info By M.M. में आपका स्वागत हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे व्हाट्स ऍप पर अपने मैसेज को स्टाइलिश कैसे बना सकते है, इस पोस्ट को देखने के बाद आप अपने दोस्तों में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे है,
इस पोस्ट को देखने के बाद आप सिर्फ अपने मैसेज को ही नहीं अपने व्हाट्स ऍप के स्टेटस को भी स्टाइल में लिख सकते है।
आइये जानते है हम की आप कैसे स्टाइल की दुनिया में कदम रख सकते हैं।





Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com
How to use Stylish & Colorful font in WhatsApp

अब आप घर पर ही जान सकते है पास के ATM में कैश (Cash) है या नहीं।

हेल्लो दोस्तों, आज Tech Info By M.M. जो आपके लिए पोस्ट लाये है वो बहुत उपयोगी है, इस पोस्ट में दी गई जानकारी की मदद से आप घर में रह कर ही ये पता कर सकते है पास के एटीएम मशीन में पैसा है या नहीं।
जब से 500 ₹ और 1000 ₹ के नोट बंद हुए है और एटीएम की कैश लिमिट के कारण एटीएम मशीन में बहुत भीड़ रहती है और कैश भी जल्दी ही खत्म हो जाता है ऐसे में बार बार एटीएम के चक्कर काटने पड़ते है ये देखने के लिए की कैश एटीएम मशीन में आया या नही।
अब आप इस पोस्ट की मदद से घर में जान सकते है कि आप के पड़ोस के एटीएम में कैश है या नही, जी आपने बिलकुल सही देखा ये सम्भव है।
इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल (फ़ोन) या पी.सी. से नीचे दी गई वेबसाइट को लॉगिन करना है और उसके बाद उसमें अपने एरिया का पिन कोड डालना है बस अब आप सर्च करते ही उस पिन कोड एरिया के अंदर आने वाले सभी एटीएम की लिस्ट देख सकेंगे और साथ में उसमे दी गई जानकारी के आधार पर आप ये भी पता कर सकते है कि उसमें कैश है या नहीं।

कैश नो कैश डॉट कॉम को जब आप अपने मोबाइल से लॉगिन करे तो जीपीएस को ऑन करते ही आप अपने नियर के एटीएम की लोकेशन भी पता कर सकते हैं।
धन्यबाद।
दोस्तों हमको कमेंट करके आप और भी जानकारी ले सकते है और साथ ही कमेंट करके ये बताना न भूले की  आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना ना भूले, जिससे अधिक से अधिक लोगो को इस की जानकारी हो सके।
www.techinfobymm.blogspot.com

अब जानिए अपने बैंक स्टेटमेंट को अपने मोबाइल में, वो भी बिना इंटरनेट।

आज कल 1000 ₹ और 500 ₹ के नोट को बदलने और बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए बहुत लंबी लंबी लाइन लगी है इन लंबी लंबी लाइन में उन लोगो को भी लगना पड़ता है जो लोग अपने बैंक खाता की जानकारी चाहते हैं,
आज हम जो पोस्ट लाये है उससे आप बिना इंटरनेट और बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाता की जानकारी पा सकते हैं, जी हां दोस्तों Tech Info By M.M. आज आपके लिए बैंक सर्विस की कुछ जरुरी सेवाएं आपके घर लाया हैं।
आइये जानते हैं इन सेवाओं के बारे में,
*99# ये नंबर बेसिक बैंकिंग के लिए यूज़ किया जाता है,
अब हम जो नंबर आपको बताने जा रहे है उसके जरिये आप डायरेक्ट अपनी बैंक का नंबर यूज़ करके अपना मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement), बैलेंस की जानकारी (Balance information) और भी सेवाओं का यूज़ कर सकते है,
इन सेवाओं का यूज़ करने के लिए आप अपने Register Mobile No. से नीचे दी गई आपकी बैंक नंबर पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं।
*99*41# ~ State Bank of India {स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया},
*99*42# ~ Punjab National Bank {पंजाब नेशनल बैंक},
*99*43# ~ HDFC Bank {एच डी ऍफ़ सी बैंक},
*99*44# ~ ICICI Bank {आई सी आई सी आई बैंक},
*99*45# ~ AXIS Bank {एक्सिस बैंक},
*99*46# ~ Canara Bank {कैनरा बैंक},
*99*47# ~ Bank Of India {बैंक ऑफ़ इंडिया},
*99*48# ~ Bank of Baroda {बैंक ऑफ़ बरोड़ा},
*99*49# ~ IDBI Bank {आई डी बी आई बैंक},
*99*50# ~ Union Bank of India {यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया},
*99*51# ~ Central Bank of India {सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया},
*99*52# ~ India Overseas Bank {इंडिया ओसरसीस बैंक},
*99*53# ~ Oriental Bank of Commerce {ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स},
*99*54# ~ Allahabad Bank {इलाहाबाद बैंक},
*99*55# ~ Syndicate Bank {सिंडिकेट बैंक},
*99*56# ~ UCO Bank {यूको बैंक},
*99*57# ~ Corporation Bank {कारपोरेशन बैंक},
*99*58# ~ Indian Bank {इंडियन बैंक},
*99*59# ~ Andhra Bank {आंध्र बैंक},
*99*60# ~ State Bank Of Hyderabad {स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद},
*99*61# ~ Bank of Maharashtra {बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र},
*99*62# ~ State Bank of Patiala {स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला},
*99*63# ~ United Bank of India {यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया},
*99*64# ~ Vijaya Bank {विजया बैंक},
*99*65# ~ Dena Bank {देना बैंक},
*99*66# ~ Yes Bank {यस बैंक},
*99*67# ~ State Bank of Travancore {स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर},
*99*68# ~ Kotak Mahindra Bank {कोटक महिंद्रा बैंक},
*99*69# ~ IndusInd Bank {इंदुसलन्द बैंक},
*99*70# ~ State Bank of Bikaner and Jaipur {स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर},
*99*71# ~ Punjab and Sind Bank {पंजाब एंड सिंड बैंक},
*99*72# ~ Federal Bank {फ़ेडरल बैंक},
*99*73# ~ State Bank of Mysore {स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर},
*99*74# ~ South Indian Bank {साउथ इंडियन बैंक},
*99*75# ~ Karur Vysya Bank {करुर वैस्य बैंक},
*99*76# ~ Karnataka Bank {कर्नाटक बैंक},
*99*77# ~ Tamilnad Mercantile Bank {तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक},
*99*78# ~ DCB Bank {डीसीबी बैंक},
*99*79# ~ Ratnakar Bank {रत्नाकर बैंक},
*99*80# ~ Nainital Bank {नैनीताल बैंक},
*99*81# ~ Janata Sahakari Bank {जनता सहकारी बैंक},
*99*82# ~ Mehsana Urban Co-Operative Bank {मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक},
*99*83# ~ NKGSB Bank {एन के जी एस बी बैंक},
*99*84# ~ Saraswat Bank {सारस्वत बैंक},
*99*85# ~ Apna Sahakari Bank {अपना सहकारी बैंक},
*99*86# ~ Bhartiya Mahila Bank {भारतीय महिला बैंक},
*99*87# ~ Abhyudaya Co-Operative Bank {अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक},
*99*88# ~ Punjab & Maharashtra Co-operative Bank {पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक},
*99*89# ~ Hasti Co-Operative Bank {हस्ती को-ऑपरेटिव बैंक},
*99*90# ~ Gujarat State Co-Operative Bank {गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक},
*99*91# ~ Kalupur Commercial Co-Operative Bank {कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक},
नोट ~ इन नंबर को आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करे, जिसमे भी आपका बैंक खाता हो, इसमें आपका मैसेज चार्ज भी अप्लाई होगा।
आप अपने आधार को जोड़ने और अधिक से अधिक ड्राफ्ट की स्थिति पता करने के लिए *99*99# को डायल करें।
धन्याबाद
दोस्तों आप हमको कमेंट करके और अधिक जानकारी भी पूछ सकते है साथ ही आप हमको कमेंट करके बातये की आपको हमारी जानकारी कैसी लगी,
इस जानकारी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
Bank Services in mobile,
www.techinfobymm.blogspot.com

3G स्मार्टफ़ोन में करें, रिलायंस जिओ 4G सिम का इस्तेमाल। देखिये और जानिए कैसे ~

आज कल रिलायंस की जिओ 4जी सिम ने सब तरफ धूम मचा रखी हैं ऐसे में जिनके पास 4जी स्मार्टफोन है वो तो इस सेवा का अच्छे से फायदा ले रहे है लेकिन उनका क्या जो 3जी स्मार्टफ़ोन यूज़ करते हैं ? उन यूजर के लिए ये पोस्ट बहुत फायदेमंद साबित होने वाला हैं जो लोग अपने 3जी स्मार्टफोन में रिलायंस की जिओ 4जी सिम यूज़ करना चाहते हैं । जी हां हम आपको इस पोस्ट में आज 3जी फ़ोन में 4जी सिम का यूज़ करना बताएँगे। बस आपको इसके लिए कुछ बातो का ख्याल रखना होगा और बस स्टेप बाई स्टेप आप इसको कर पाएंगे।

Read ~ कैसे लिखे WhatsApp पर फॉण्ट Bold, Italic और Style में
(techinfobymm.blogspot.com)

इसके लिए आपके पास एंड्राइड का 4.4 किट कैट वाला या इससे ऊपर एंड्राइड वर्जन वाला स्मार्टफोन होना चाहिए।
और साथ में उसमे मीडियाटेक चिपसेट वाला प्रोसेसर होना चाहिए।
अगर आपके मोबाइल में ये सब है तो बस अब आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम हैं MTK ENGINEERING MODE.
इस एप्प को आप आसानी से प्ले स्टोर में से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना होगा, ओपन होने के बाद आपसे इसमें एक कोड माँगा जाएगा वहा आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।

Read ~ अपना मोबाइल नंबर बदल कर अब करे किसी को भी कॉल, अब बदलेगा नंबर और छुपेगी पहचान।
(Techinfobymm.blogspot.com)

अब आपको MTK SETTING पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Preferred Network आप्शन को चुनें।
यहाँ पर आपको नेटवर्क मोड में जाकर LTE/WCDMA/GSM को सेलेक्ट करना होगा और फिर सेव करना होगा।
सेव होने के बाद आपको अपना फ़ोन स्विच ऑफ करना होगा और फिर 10 सेकंड बाद उसको स्विच ऑन करना होगा।
स्विच ऑन होने के बाद अब आप अपने 3जी फ़ोन में 4जी सिम यूज़ कर पाएंगे।
Tech Info By M.M.

Watch ~ 4 Tech Info in 1 Video (Whatsapp Features,If your Mobile signal Weak App etc... (Techinfobymm.blogspot.com)

दोस्तों हमको बताये की आपको हमारा ये पोस्ट और बाकी के पोस्ट कैसे लगें, इसके लिए आप हमको कमेंट और ई मेल कर सकते है या किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है,
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
धन्यबाद

www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in
www.hifiindia4u.blogspot.in

कैसे लिखे Whatsapp पर फॉण्ट Bold, Italic और Style में

हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है Tech Info By M.M. में,
आज हम आपके लिए जो पोस्ट लाये है उससे आप अपने दोस्तों में अपना अलग ही लुक बना सकते है Whats app पर, जी हां दोस्तों Whats app पर बहुत से ऐसे फ़ीचर है जो बहुत कम लोग जानते है आज हम उन्ही फीचर में से कुछ फीचर्स के बारे में जानेंगे, जो आपको अलग पहचान दिलवाएंगे Whats app Group में और अपने दोस्तों में...

1. सबसे पहले हम बात करेंगे फॉण्ट को बोल्ड कैसे कर सकते है Whatsapp पर,

इसके लिए आपको सबसे पहले * टाइप करना होगा फिर उसके बाद अपना मेसेज और फिर से *

" इस तरह = *Tech Info By M.M.* "

बस आपको अपना मेसेज भेज देना हैं और सामने वाले के पास जो मैसेज पहुचेगा वो बोल्ड हो जायेगा।

2. अब बात करते है फॉण्ट को Italic करने की whatsapp पर,

इसके लिए आपको सबसे पहले _ टाइप करना होगा और फिर उसके बाद अपना मैसेज और फिर से _

" इस तरह = _Tech Info By M.M._ "

बस आपको अपना मैसेज भेज देना है सामने वाले के पास जो मैसेज जायेगा वो इटैलिक हो जायेगा।

3. अब बात करते हैं फॉण्ट के ऊपर एक लाइन बना के कट कैसे कर सकते हैं व्हाट्स एप्प पर,

इसके लिये आपको सबसे पहले ~ टाइप करना होगा और फिर अपना मैसेज और फिर से ~

" इस तरह = ~Tech Info By M.M.~ "

बस अब आपको अपना मैसेज भेजना है और सामने वाले को आपके मैसेज के ऊपर लाइन नज़र आएगी।

4. अगर आप चाहे तो तीनो ट्रिक्स को एक साथ भी यूज़ कर सकते हैं या फिर अलग अलग कॉम्बिनेशन बना के Whatsapp पर,

इसके लिए आपको बस सबसे पहले *~_ टाइप करना होगा और फिर अपना मैसेज और उसके बाद उसी क्रम में _~* टाइप करना होगा,

" इस तरह = *_~Tech Info By M.M.~_* "

अब बस आपको मैसेज भेज देना है और सामने वाले को वो फॉण्ट नज़र आएंगे जिनका कॉम्बिनेशन आप बना के भेजेंगे।

धन्यबाद,

दोस्तों कमेंट करके बताना ना भूले की आपको हमारा ये पोस्ट और बाकी के पोस्ट कैसे लगे, आप कमेंट करके हमसे अपनी टेक्निकल प्रॉब्लम भी पूछ सकते हैं और याद रहे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Tech Info By M.M.
Whatsapp font style bold, italic

www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in
www.hifiindia4u.blogspot.in

अपना मोबाइल नंबर बदल कर अब करे किसी को भी कॉल, अब बदलेगा नंबर और छुपेगी पहचान

क्या आपके पास एक ही मोबाइल नंबर है? क्या आप बिना अपना नंबर बताये करना चाहते है कॉल? फिर तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत हेल्पफुल रहेगा।

असल में एक ऐसा तरीका है जिससे आप किसी को भी नंबर बदल बदल के कर सकते है कॉल, हालांकि कॉल आपके ही नंबर से जायेगा बस सामने वाले को कोई और सा नंबर दिखाई देगा।
अगर आप सोच रहे है ऐसा मुमकिन ही नहीं तो आप गलत हैं, जी हां आपने सही देखा ये मुमकिन है एक App की मदद से। और इस ऍप का नाम है = textme app
चलिये अब बताते है हम आपको की कैसे आप इस ऍप का इंस्टॉल कर सकते है और कैसेे यूज़ करे।
ऍप के साथ दोस्तों से मजाक करने के लिए :

A }. आप सबसे पहले अपना प्ले स्टोर ओपन करिये और उसमें textme app को सर्च करके इंस्टॉल पर क्लिक करे।

B }. ऍप इन्स्टॉल होते ही आप इसको ओपन करिये।

C }. ओपन होने के बाद आप को Sign Up Or Login With Email शो हो रहा होगा उसको क्लिक करिये।

D }. उसके बाद आप उसमे अपनी ई-मेल आई.डी को भर कर Continue पर क्लिक करें।

E }. फिर आप पासवर्ड कन्फर्म करके Sign In पर क्लिक करिये।

F }. फिर आपसे कन्फर्म किया जायेगा की आप कहाँ के नंबर से कॉल करना चाहते हैं।

G }. नंबर कन्फर्म होने के बाद आगे जो स्क्रीन खुलेगी उसमे एक प्लस का निशान दिख रहा होगा उसको क्लिक करिये।

H }. अब आप जिसके भी नंबर पर कॉल करना चाहते है उसके नंबर को फीड करे और ऊपर की तरफ दिख रहे कॉल के बटन को क्लिक करें।

I }. अब आप जिसको भी कॉल करेंगे उसके पास आपका नंबर ना जाकर वो नंबर जायेगा जो आपने पहले चूज़ किया था।

इस तरह से आप किसी को भी नंबर बदल के कॉल कर सकते है। अब आप अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करिये नंबर बदल बदल के। और अगर वो लोग उस नंबर पर बैक कॉल करेंगे तो नंबर गलत बतायेगा उनको।

दोस्तों इसी तरह के पोस्ट के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना चेक करे, हम आपके लिए इसी तरह के नई नई इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को लाते रहेंगे।
इस पोस्ट से या किसी भी तरह की जानकारी के लिए कमेंट करके पूछ सकते है यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
थैंक यू।

Tech Info By M.M.
www.fullworld4u.tk
www.techinfobymm.blogspot.com
www.websitewala.tk

YouTube के जरिये करिये कमाई, नौकरी की चिंता अब खत्म

आज कल की दुनिया में हर कोई खूब पैसे की कमाई करना चाहता हैं और कमाई के लिए लोग खूब सारे बिज़नस करते है व कामयाब भी होते हैं।

आजकल के टाइम में सबसे अच्छा बिज़नेस ऑनलाइन चैनल से हो रहा हैं। जिस से आप महीने भर में लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन चैनल के जरिये सबसे आसान कमाई का रास्ता बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना इंवेस्ट के लाखों की कमाई कर सकते हैं। और वो रास्ता है YouTube का, आपने सही देखा आप Youtube के जरिये लाखो की कमाई कर सकते हैं।

चलिये जानते है पैसा कमाने के लिए क्या करें : ~

A}. Youtube के जरिये आप अपने पहले ही दिन से कमाई कर सकते हैं, बस Youtube.com पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना है और उस अकाउंट में एक चैनल जिसमे आपको करनी है विडियो अपलोड, बस ख्याल रखने वाली बात है कि आपकी विडियो यूट्यूब और एडसेंस के नियम व कानून के अंदर हो।

B}. YouTube पर वीडियो अपलोड करना बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।

C}. आप अपने यूट्यूब चैनल में गूगल Adsense से पैसे कमा सकते हैं, बस आपको गूगल एडसेंस के नियम व कानून के अंदर रह कर अपनी विडियो अपलोड करनी होगी।

D}. एक दिन में करोड़ो लोग YouTube का यूज़ करते है विडियो देखने के लिए, यदि आप अपने YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करते है तो वो हजारो लोगों के पास पहुच जाती है, जीतनी आपकी विडियो लोगो को पसंद आएगी उतनी ही आपकी कमाई होगी।

अब बात करते है कि कैसे कैसे कमाई कर सकते हैं हम :

इसके लिए 3 तरीके है जो आपको अपनी विडियो से कमाई करवा सकती है।

1}. Google AdSense (गूगल एडसेंस) :

इसमें आप अपने Youtube विडियो के लिए एडसेंस को अप्लाई कर सकते है अप्रूव होने पर आपकी विडियो पर एड्स दिखाई देंगे और एड्स पर जितनी बार क्लिक होंगे उतनी बार आपको पैसे मिलेंगे।

2}. Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) :

इसमें आपको बस अच्छी अच्छी विडियो बनानी है और YouTube पर अपलोड करनी है और उसकी लिंक को अपने डिस्क्रिप्शन में देना है।

3}. Sponsored Company (स्पॉन्सर्ड कंपनी) :

यदि आपके व्यूअर जियादा है और आपका YouTube Channel अच्छे से चल रहा है तो आप अपने विडियो के लिए Sponsored सर्च कर सकते है जो आपकी विडियो के लिए एड्स देंगे व आप उन एड्स के लिए कंपनी से पैसे लेकर कमाई कर सकते हैं।

ये तरीके थे ऑनलाइन चैनल के जरिये पैसा कमाने के, अब आप हमको कमेंट करके बताइये की आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा व आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हुआ है दोस्तों किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप हमको कमेंट में पूछ सकते है,

इस पोस्ट को अपने दोस्तों व सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले।
धन्याबाद

Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com

FuLLWorld4U
www.Fullworld4u.tk

WebSite Wala
www.websitewala.tk

फ़ोन में हो गया हैं डिलीट DATA, बस वापस लाये 3 स्टेप में।

हेल्लो दोस्तों, अक्सर मुझसे लोग पूछते है की फ़ोन में डिलीट किआ हुआ या धोखे से डिलीट डाटा वापस आ सकता है या नहीं तो मेरा जबाब होगा हां आ सकता हैं

क्योंकि आजकल की जिंदगी में स्मार्टफोन आपका सबसे अच्छा पर्सनल असिस्टेंट हो गया हैं। ये आपकी सभी ज़रूरी जानकारियां, तस्वीरें, विडियो और फाइल्स सेव रख सकता है। हालांकि कई बार असावधानी या किसी दुर्घटना के चलते आपके फोन से ज़रूरी फाइल्स या तस्वीरें डिलीट हो जाती हैं।

लेकिन अब घबराने की ज़रुरत नहीं है डिलीट हुई चीज़ों को आप बड़ी ही आसानी से वापस ला सकते हैं।

Techinfobymm blog आपको बता रहा है वो आसान 3 स्टेप जिन्हें फ़ॉलो कर आप डिलीट फ़ोटोज़ या अपना जरुरी डाटा वापस ला सकते हैं,

Read~अगर भूल गए है आप अपने Android Smartphone का Password तो ऐसे करे Unlock

Step 1. रिकवरी मैनेजर इंस्टाल कीजिए:

फोन का डाटा वापस हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंप्यूटर की ज़रुरत पड़ेगी। पहले आप अपना कंप्यूटर ऑन करें और फिर उनमें ऑनलाइन फ्री में अवलेबल सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड रिकवरी मैनेजर डाउनलोड करें। इसी में आपको कई रिकवरी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। आपको ये देखना होगा कि आपकी डिवाइस किस को सपोर्ट करती है। इसका पता भी आपको ऑनलाइन ही चल जाएगा।

Read~कैसे ले स्मार्टफोन में मैसेज का बैकअप।

Step 2 . कंप्यूटर से फोन कनेक्ट करें:

अब आप फोन को USB के जरिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और जो सॉफ्टवेयर आपने इंस्टाल किया है उसे शुरू करें। इसके बाद फोन में USB Debugging ऑप्शन ऑन करें। यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में Developer option में मिलेगा। इसके ऑन होते ही आपका फोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा।

Read~JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

Step 3 . सलेक्ट करें कौन सा डाटा वापस चाहिए:

जैसे ही आपका फोन कनेक्ट हो जाएगा आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। ये कॉन्टेक्ट, मैसेज, कॉल लॉग, WhatsApp, गैलरी, डॉक्युमेंट्स ( जिसमें Zip, Doc, PDF शामिल हैं) आदि से डिलीट हुई फाइल्स होंगी। आप को जो भी फोटो फाइल वापस चाहिए उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अगर आप फोटोज के साथ दूसरी फाइल्स भी रिकवर करना चाहते हैं तो आप उन्हें भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे Deleted files or all files, स्कैन फॉर deleted files चुनें। स्कैन कंप्लीट होने के बाद आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर फोटो के बॉक्स दिखेंगे। आप जिन्हें भी सेव करना चाहते हैं उन्हें रिकवर कर लें। इससे ये सभी फोटो आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएंगे। इन्हें आप दोबारा अपने फोन में शिफ्ट कर सकते हैं।

दोस्तों अगर कोई और जानकारी चाहिए या फिर कुछ और हेल्प की जरुरत हो तो आप हमको कमेंट करके पूछ सकते है। और हनको कमेंट करके बताना ना भूले आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा और कितना फायदेमंद साबित हुआ। साथ में अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर पोस्ट करना व शेयर करना ना भूले।
                                  थैंक्स

Techinfobymm.blogspot.com
Fullworld4u.tk
Websitewala.tk

अगर भूल गए है आप अपने Android Smartphone का Password तो ऐसे करे Unlock

Android Smartphone इस्तेमाल करने वाले बहुत से Users उसे पासवर्ड से Lock कर देते हैं। जिससे उनका डाटा सेव रहे और कोई बिना इजाज़त के फोन को यूज ना कर सके।

कई बार जल्दबाजी में फोन को Lock कर हम पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का सरल उपाय।
स्मार्टफोन अनलॉक करने के ये 5 स्टेप्स हैं...

नोट : ये Trick Samsung Smartphone पर perform किया गया है। Other Android Smartphone के लिए भी यही Process है।

Step 1. सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दे।

Step 2. अब आप volume up key और home key एक साथ press करे और साथ में power on key को press कर दे।

Step 3. अब आपको स्क्रीन पर 5 ऑप्शन दिखाई देंगे।

1 }. Reboot data
2 }. Wipe data/Factory Reset
3 }. Install update
4 }. Power Down
5 }. Advanced Options

इसमें आप Wipe data/Factory Reset को सलेक्ट करें।

Step 4. सेलेक्ट करने के बाद उसमें Yes का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करें।

नोट :~ Wipe data/Factory Reset को सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही स्टेप complete होगी आपके पूरे फोन का डाटा delete हो जायेगा। इसलिये यह स्टेप करने से पहले सोच समझ ले।

Step 5. स्टेप 4 जैसे ही पूरा होगा आप Reboot Data को क्लिक करके फ़ोन को रीस्टार्ट होने दे।

फ़ोन रीस्टार्ट होते ही आपको आपका फ़ोन unblock मिल जायेगा।

दोस्तों हमको बताये हमारा ये पोस्ट आपके लिए कितना  यूज़ फुल रहा हैं कमेंट करके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

किसी भी तरह की दिक्कत के लिए इस ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आप को किसी भी तरह की टेक्निकल इनफार्मेशन के लिए इस ब्लॉग को daily देखे व कमेंट करके किसी भी तरह की जानकारी के लिए पूछ सकते है।
Thanks

Techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk

क्या आप जानते हैं, Pen Drive में Password कैसे लगता हैं ? जाने क्या हैं प्रोसेस

हेल्लो मित्रो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाते हैं

सबसे पहले पेन ड्राइव को C.P.U. में लगाते हैं और उसके बाद my computer  में जाएंगे तो वहां पर Computer डिस्क ड्राइव के अलावा आपकी पेन ड्राइव (P.D.) भी दिखाई पड़ेगी अब आप इस पेन ड्राइव पर जाएं और माउस का राइट बटन क्लिक करें एक बॉक्स खुल जाएगा उसमें कई ऑप्शन लिखे होंगे आपको Turn On Bitlocker पर क्लिक कर देना है

Read | JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

उसके बाद एक छोटी सी Windows खुल जाएगा उसमें सबसे ऊपर लिखा होगा Use A Password  उसके बगल एक छोटा सा गोला बना होगा तो उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद पासवर्ड डाल दें और नीचे भी दोबारा से पासवर्ड डाल दें और उसके बाद Next का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा इसमें 2 Options आपको दिखाई पड़ेंगे फर्स्ट SAVE और सेकंड Print Out

अगर आपको सेव करना है तो सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें और अगर उसका प्रिंट आउट लेना है तो प्रिंट आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले सकते हैं, ऐसा करने से जो आपने पासवर्ड रखा है  मान लीजिए आप भूल जाते हैं तो आप इसकी सहायता ले सकते हैं |

Read | WhatsApp पर अब कर सकते है Video Calling, जाने क्या है प्रोसेस

उसके बाद नीचे Next का ऑप्शन दिखाई देगा तो फिर से Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें, एक नया Windows खुल जाएगा उसमें नीचे Start Encrypting ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसमें थोड़ा समय लग सकता है और जब प्रोसेस पूरा हो जाए तो Pen~drive को C.P.U. से निकाल लें | उसके बाद दोबारा से Pen~drive को C.P.U. में लगायें अब आप My Computer में जाकर पेन ड्राइव को जब देखेंगे तो उसमें एक लॉक बना होगा, तो उस पर जाकर आप क्लिक करें और उसके बाद जो पासवर्ड आपने रखा था वह पासवर्ड डाल दें और नीचे अनलॉक का ऑप्शन दिया है उस पर जाकर क्लिक कर दें, इसके बाद अब आप Pen~drive पर जाएं और क्लिक करें आपकी पेन ड्राइव खुल जायेगी।

दोस्तों इस प्रकार से पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं।

Read | 5 स्टेप्स में फ़ास्ट करें अपना स्लो कंप्यूटर!

दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट कैसा लगा, आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें, और  कमेंट करना ना भुले।

धन्यवाद,

Techinfobymm.blogspot.com
www.Fullworld4u.tk
www.websitewala.tk