Welcome To Tech Info By MM

इंटरनेट की 10 ट्रिक्स जो अब आपकी जिंदगी बनाएंगी आसान


इंटरनेट आज के वक्‍त से एकलौता ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां से हम हर एक छोटी से छोटी चीज़ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में हैं। बिना इंटरनेट के हमारी ज़िंदगी आज अधूरी सी है। इसके जरिए हमारी कई मुश्‍किल आसान हो जाती है। न ही हमें अपने किसी और की मदद की जरूरत होती है।





टेक्‍नोलॉजी के आगे बढ़ने के साथ-साथ हमे डेट से लेकर हर तर‍ह की जानकारी मिल जाती है। इंटरनेट चलाने के लिए हमारे पास स्‍मार्टफोन्‍स और लैपटॉप हैं। यदि किसी बारे में जानकारी चाहिए तो गूगल बाबा के पास जाएं और अपने हर सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं। आइए आज हम आपकी नॉलेज को और आगे बढ़ाते हुए आपको इंटरनेट का बेहतर उपयोग के बारे में बताते हैं।



लास्‍ट बंद किए गए टैब को कैसे दोबारा खोलें


यदि आप अपने लास्‍ट टैब को वापस ओपन करना चाहते हैं तो आपको राइट क्लिक करके "Reopen last closed tabs" का ऑप्‍शन सिलेक्‍ट करना होगा। हालांकि, आप CTRL + SHIFT + T दबाकर भी अपना अंतिम बंद टैब खोल सकते हैं।

रिवर्स फोटो खोजने के लिए

आपको फोटो पर राइट-क्लिक करके "Search Google for this image" विकल्प को चुनना होगा। जो थोड़ा बोरिंग लगेगा। इसके लिए आप किसी फोटो पर छवि पर ‘S' + राइट-क्लिक करके रिवर्स फोटो खोज सकते हैं।

एड्रेसबार में .com कैसे जोड़े

अब वो दिन चले गए हैं जब यूजर को किसी भी साइट पर जाने के लिए वेब पेज का पूरा यूआरएल टाइप करना होता था। किसी भी एड्रेसबार में .com लगाने के लिए आपको CTRL+ENTER को प्रेस करके यूआरएल बार में .com लगाना है।

नए टैब में लिंक कैसे ओपन करें

इसके लिए यूजर हमेशा राइट क्लिक करके "Open Link In A New Tab" पर जाकर नया लिंक ओपन करते हैं। जबकि इसका एक आसान तरीका है। इसके लिए आपको ‘CTRL' को दबाकर लिंक को ओपन करना होगा।

नोटपैड ब्राउजर कैसे खोलें

आप अपने वेब ब्राउज़र को नोटपैड के रूप में उपयोग कर सकते हैं। आपको बस अपने यूआरएल बार में कोड कॉपी और पेस्ट करने की आवश्यकता है। यहां कोड है: data:text/html,%20Notepad.

जानें कि फोटो में किस फ़ॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है

यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी फोटो में कौन सा फ़ॉन्ट का इस्तेमाल किया गया था तो बस अपने कंप्यूटर पर फोटो को सेव करें और फिर WhatTheFont पर जाएं। वहां फोटो को अपलोड करें। यहां आपको इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट की जानकारी मिल जाएगी।

स्कैन किए गए फोटो को टेक्स्ट में कनवर्ट करें

यदि आपको कुछ दस्तावेज़ को स्कैन करने और टेक्स्ट में कनवर्ट करने की आवश्यकता है, तो बस वेबसाइट Free OCR या Online OCR पर जाएं जो आपको किसी भी फोटो या दस्तावेज़ से टेक्स्ट निकालने में मदद करेगी।

जांचें कि कोई वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं

यदि आप किसी वेबसाइट से कुछ फाइलें डाउनलोड करना चाहते हैं तो बस इस यूआरएल को अपने पता बार में दर्ज करें: http://www.google.com/safebrowsing/diagnostic?site=techinfobymm.blogspot.com. इसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि यह साइट सेफ है या नहीं।

cache फाइल्‍स को कैसे हटाएं

यदि आप ब्राउज़र के cache फाइल्‍स को साफ करना चाहते हैं तो बस CTRL + SHIFT + R दबाएं। यह खोले गए वेब पेज को साफ़ कर देगा।

एमपी 3 का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

हम में से कई लोग अलग-अलग साइट्स को सर्च सॉन्‍ग को डाउनलोड करने के लिए ही करते हैं। हालांकि, आप एक साधारण Google डर्क ट्रिक की मदद से अतिरिक्त सर्च की आवश्यकता को खत्म कर सकते हैं। आप intitle:index.of? पर अपने पसंदीदा सॉन्‍ग्‍स को चुन कर डाउनलोड कर सकते हैं।