Welcome To Tech Info By MM

कैसे चुपके या दूर से एंड्रॉइड डिवाइस को मैसेज से बंद करें (How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device By Text Message)

रिमोटली बन्द(ऑफ) करें अपना स्मार्टफोन:- यह पोस्ट काफी यूजफुल होगा आपके लिए, इस पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा हूं की कैसे आप बिना किसी के पता चलें अपना स्मार्टफोन दूर से सिर्फ मैसेज़ भेज कर, कैसे स्वीच ऑफ करें।



सोचो अगर आप अपना फोन घर पर भूल गयें है और नहीं चाहते है कि कोई आपका फोन चलाये या उस पर आने वाली कॉल्स को कोई भी रिसीव करें, तो यह पोस्ट आपके लिए कॉफी फायदेमंद होने जा रहा हैं। क्योकी अब आप कहीं से भी सिर्फ एक मैसेज भेज के अपना फोन ऑफ कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्सन की भी जरूरत नहीं हैं।
यह पोस्ट बहुत ही आसान हैं, इस ट्रिक को कोई भी आसानी से कर सकता हैं, जिसको बेसिक एंड्रोयाड की जानकारी हैं वो भी इस पोस्ट को पढ़कर यह कर सकता हैं। अगर इस ट्रिक को करते वक्त आपको कोई प्रोब्लम का सामना करना पढ़ रहा हैं तो आप फ्री टाइम में इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी प्रोब्लम बता सकते हैं।


How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device By Text Message
कैसें करें रिमोटली अपना एंड्रायड फोन ऑफ सिर्फ मैसेज भेज कर।

इसके लिए आपको आवश्यकता हैं :-

1. Rooted Android Device
2. Remote Power Off Application (Download)

नोट- यह ट्रिक हो सकता हैं कुछ स्मार्टफोन में काम ना करें। इस ट्रिक को हमने अपने 3 फोन में टेस्ट किया है और उसमें यह सही काम कर रहीं है।

स्टेप 1) डाउनलोड (Download) करें और अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करें Remote Power Off Application को ऊपर दी गई लिंक से,
How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device By Text Message
स्टेप 2) ऐप को ओपन करें।
How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device by Text Message


स्टेप 3) अब Enter Current Code:  में, “null”  शब्द को टाइप करियें और फिर आप अपने मन का कोई भी न्यू कोड टाइप करियें।
How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device By Text Message

स्टेप 4) अब अपने फोन को Remotely Off करनें के लिए कोड टाइप करें। यह वह कोड होगा जिसको आप किसी भी फोन से send करके अपना फोन ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी नहीं हैं कि जिस मोबाइल से आप कोड Send कर रहें हैं वो स्मार्टफोन हो। वह कोई भी डिवाइस हो सकती हैं।
How to Secretly or Remotely Turn Off Android Device By Text Message

नोटBefore sending Sms you have to Grant this app superuser permission by going to superuser app and also choose the remember my choice option while granting so that it will not ask for root permission again.



नोट- Tech Info by M.M. पर सभी पोस्ट सिर्फ ऐजुकेशन के लिए हैं। अगर आपका कोई या किसी भी प्रकार का कुछ नुकसान होता हैं तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। Tech Info by M.M. इन सब बातों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

दोस्तों हमको बताए आपको यह पोस्ट और बाकी के पोस्ट कैसे लगे। आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं. और साथ ही किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले और ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास टेक्नोलाजी की इनफार्मेशन को पहुचाएं।

Tech Info by M.M., www.techinfobymm.blogspot.com