किसी भी फ़ोन कैमरा को हैक कैसे करें और अपने फ़ोन तथा लैपटॉप से एक्सेस करें ( रूट आवश्यक नहीं)
This post has been told to hack and access mobile phone camera With the help of IP WebCam. Hack the camera of any phone and see the camera yourself.
नोट - यह ब्लॉग आपको सिर्फ एथिकल हैकिंग की जानकारी प्रदान करता है जो आपकी सुरक्षा और जानकारी के लिए है, यह सिर्फ शिक्षा के लिए है, इसका अगर आप किसी भी प्रकार का गलत प्रयोग करते है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी ही होगी ।
Hack Phone Camera
इस पोस्ट में मै आपको बहुत ही मजेदार ट्रिक बताने जा रहा हू जिसके जरिये आप अपने घर में रखे किसी प्रयोग ना होने वाले मोबाइल फोन को बेवकैम की तरह प्रयोग कर सकते है जो आपके कमरे या घर की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है।
इस ट्रिक के लिए आपको अपने फोन पर एक ऐप्प को डाउनलोड करना होगा। उस ऐप्प का नाम है आई.पी. वेबकैम (IP WebCam) । इस ऐप्प को आपको उस मोबाइल में डाउनलोड करना है जिस मोबाइल के कैमरे को आप प्रयोग करना चाहते है या देखना चाहते है। इसके बाद आप इस ऐप्प को ओपन करिये तथा वीडियो टाइप को सेलेक्ट करें।
Mobile Camera Access
अब आपके फोन का कैमरा ऑन हो जायेगा।
अब स्क्रिन पर दिये गये आई.पी. को आप उस मोबाइल के ब्राउजर में टाइप करियें जिस पर आप उस कैमरे को देखना चाहते है।
Mobile Hack
आपको ध्यान इस बात का रखना होगा इस ऐप्प को प्रयोग करते हुये कि आप के दोनो फोन एक ही नेटवर्क से कनेक्ट हो।
Camera Hack
अगर आपको कुछ बात समझ ना आई हो तो आप नीचे दिये गये वीडियों को देख सकते है।
अगर आपको मेरी पाेस्ट अच्छी लगी हो और आपको वीडियो अच्छी लगी हो तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें तथा हमारे चैनल को सबस्क्राइव करें ।
धन्यवाद
इस पोस्ट में मोबाइल फोन कैमरे को हैक करना तथा ऐक्सेस करना बताया गया है आई.पी. वेबकैम की मदद से । हैक करें किसी भी फोन के कैमरे को और देखे कैमरे को खुद घर बैठे।