Welcome To Tech Info By MM

Latest WhatsApp Tricks and Tips - 2021 in Hindi / व्हॉट्सएप्प की नई ट्रिक्स और टिप्स 2021 हिंदी में

WhatsApp Tricks & Tips in Hindi





आज के समय में व्हाट्सएप्प के बारे में कौन नही जानता है। सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप्प का उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप्प पर हर दिन कई तरह के नए अपडेट आते रहते हैं जिसके साथ ही व्हाट्सएप्प के काफ़ी सारे नए टिप्स और ट्रिक्स आते रहते हैं। अगर आप व्हाट्सएप्प के टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानते हैं तो आप व्हाट्सएप्प को अच्छे से प्रयोग कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में New WhatsApp Tricks and Tips के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल में बताये गए व्हाट्सएप्प ट्रिक्स और टिप्स के बारे में जानकर आप एक एडवांस्ड यूजर बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं Latest WhatsApp Tricks and Tips के बारे में :



Latest WhatsApp Tricks And Tips 2021 in Hindi





Delete WhatsApp message after 7 minutes

व्हाट्सएप्प मैसेज को 7 मिनट के बाद कैसे डिलीट करें

व्हाट्सएप्प पर हर रोज कई तरह के अपडेट आते रहते हैं, उनमें से काफ़ी सारे अपडेट बहुत ही काम के होते हैं। व्हाट्सएप्प पर एक अपडेट आया था जिसकी मदद से हम भेजे हुए massage को 07 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बता रहे जिसके मदद से आप भेजे हुए massage को 07 मिनट के बाद भी डिलीट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं :

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का इन्टरनेट कनेक्शन बंद करना है।
  • व्हाट्सएप्प को पूरी तरह से बंद करना है और सेटिंग – एप्लीकेशन में जाकर के फाॅर्स स्टॉप करना है।
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन के समय को बदलना है जिस समय पर आपने massage को भेजा था उस टाइम को सेट करना है।
  • अब आपको व्हाट्सएप्प ओपन करना है और अब आप देखेंगे की massage को डिलीट करने का आप्शन आ गया है। इस तरह से भेजे हुए massage को 07 मिनट के बाद भी डिलीट कर सकते हैं।

WhatsApp story


व्हाट्सएप्प पर एक नया अपडेट आया था जिसमें हम व्हाट्सएप्प स्टेटस स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं जो भी उस व्हाट्सएप्प स्टेटस स्टोरी को देखता है स्टेटस डालने वाले को पता चल जाता है लेकिन अगर आप चाहते हैं की आप किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टोरी देखे लेकिन स्टेटस डालने वाले को पता न चले तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप्प टिप्स का इस्तेमाल करें :

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प की सेटिंग – अकाउंट – प्राइवेसी -रीड रेसिप्ट्स को अनटिक कर देना है। ऐसा करने के बाद जब भी आप अगली बार किसी भी व्हाट्सएप्प यूजर के स्टेटस को देखेंगे तो उसको पता नही चलेगा।


Live location


व्हाट्सएप्प पर एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जिसके मदद से आप अपने लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प पर अपने लाइव लोकेशन को शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको लोकेशन आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने लाइव लोकेशन का आप्शन दिखाई देगा जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट को लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

अगर आपके व्हाट्सएप्प में लाइव लोकेशन का आप्शन नही आ रहा है तो प्ले स्टोर में जाकर अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट कर लें।


Save WhatsApp story


व्हाट्सएप्प पर स्टोरी पोस्ट करने का फीचर है जिसमें कई लोग बहुत ही आच्छे विडियो या फोटो अपलोड करते हैं उनमें से कई सारे फोटो और विडियो काफ़ी अच्छे होते हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप्प पर कोई डाउनलोड का आप्शन नही होता है। अगर आप किसी के भी व्हाट्सएप्प स्टेटस के विडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए टिप्स को फॉलो करें :

  • आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जान है और story saver for WhatsApp को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना है।
  • अब आपको व्हाट्सएप्प ओपन करना है जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है उसको देख ले ।
  • अब आपने जो एप्लीकेशन डाउनलोड किया था उसे ओपन कर लें ।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको recent stories आप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको व्हाट्सएप्प में पोस्ट किये गए फोटो और विडियो दिखाई देंगे ।
  • अब आप जिस भी विडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट के द्वारा पोस्ट किये गए स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Blocked You


व्हाट्सएप्प पर काफ़ी सारे कांटेक्ट होते हैं उनमें से कई लोग किसी कारण से आपको ब्लॉक कर देते हैं तो आप कैसे पता करेंगे की उसने आपको ब्लॉक किया हुआ है या नही। मैं आपको एक छोटा सा ट्रिक बता रहा हूँ जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से पता लगा सकते हैं

सबसे पहले आपको जिस किसी के भी ऊपर शक है उसके कांटेक्ट नंबर को लेकर एक ग्रुप बनाओ।
ग्रुप बनाने के बाद अगर वह कांटेक्ट मेम्बर लिस्ट में दिखाई देता है तो आपको उसने ब्लाक नही किया है लेकिन 
अगर आपको उसका नाम नही दिखाई देता है तो उसने आपको ब्लॉक कर दिया है। इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं की आपको किसने ब्लॉक किया है।