Welcome To Tech Info By MM

How to Learn English Typing? ( अंग्रेजी में टाइपिंग करना सीखे ) - In Hindi

आज के समय में हर कोई कम्प्यूटर का कहीं ना कहीं इस्तेमाल करता है लेकिन आज भी बहुत से लोग टाइपिंग का सही तरीका नहीं जानते है जिससे ना ही वह बिना देखे टाइपिंग कर पाते है और ना ही वह तेज स्पीड से टाइपिंग कर पाते।




ये पोस्ट आज उन सभी के लिए है जो अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग करना चाहते है। इस पोस्ट में मै आपको अंग्रेजी टाइपिंग करने की ट्रिक बताऊंगा जो आपको हिंदी में टाइपिंग सीखनें में भी मदद करेगी।


इस पोस्ट की मदद से आप किसी भी Govenment Jobs में टाइपिंग टेस्ट को आसानी से पास कर पायेंगे।




इस पोस्ट में दिये गये 3 Exercise ट्रिक से आप बहुत कुछ ही दिनों में बहुत अच्छी स्पीड से टाइपिंग सीख जायेंगे और कुछ ही महीनों की प्रेक्टिस के बाद आप 60 - 70 WPM की स्पीड से टाइपिंग करना सीख जायेंगे और इसी तरह प्रेक्टिस से आपकी स्पीड बहुत तेज हो जायेंगी। जो आज की दुनिया के लिए बहुत जरूरी हैं।

Also Read : What is Programming Languages? ( प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है )

3 exercise Trick  For English Typing


Exercise - 1


की - बोर्ड को अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको इंगलिश लेटर 3 रो में डिवाइड मिलेंगे। ये की - बोर्ड  इसीलिये ऐसा बनाया गया है जिससे आप आसानी से और तेज स्पीड से टाइपिंग कर सकें।



सबसे ऊपर की रो में Q W E R T Y U I O P { }| की होती हैं।
बीच वाली रो में A S D F G H J K L : " की होती हैं। ( इस रो को होम रो भी बोला जाता हैं। )
सबसे नीचे वाली रो में Z X C V B N M < > ? की होती हैं।

Also Read : इंस्टाग्राम को कैसे हैक करें? ( How to Hack Instagram? ) - Working New Trick

अगर आप F और J की को छू कर देखेंगे तो इस पर आपको एक लाइन उभरी हुई मिलेगी, इन दोनों की को होम की बोला जाता है।


अब आप अपने दोनो हाथों को की बोर्ड पर सेट कर ले जैसा की फोटो में दिखाया गया है।



अब आप धीमें धीमें एक एक उंगली से एक एक की को दबाये। इसकी प्रेक्टिस के लिए आप नोटपेड या एम.एस. वर्ड का प्रयोग कर सकते है।

Also Read : अब किसी भी वाईफाई पासवर्ड को हैक करें 1 मिनट में - देखें हिंदी में, ( How To Hack WiFi Password in Hindi )

आप पहले A S D F G को बारी बारी उंगली से दबाये ध्यान दे की F वाले की (Key) की उंगली से ही G को दबाना है और इसी प्रकार J वाली उंगली से H की को दबाना है।

अब आप J K L ; को दबाने की प्रेक्टिस करें। इस के लिए आप कोशिश करें की जिस की को दबाये उस की को बोले भी।

ऐसा आप तब तक प्रक्टिस करें जब तक आप A S D F G H J K L ; को बिना देखे और बिना गलती से दबाना ना सीख जायें।


Also Read : अपना मोबाइल नंबर बदल कर अब करे किसी को भी कॉल, अब बदलेगा नंबर और छुपेगी पहचान


Exercise - 2


अब आप होम रो को अच्छे से टाइप करना सीख गये होंगे तो अब आप ऊपर की रो की प्रेक्टिस करना स्टार्ट करें। उसके लिये आप A के ऊपर Q को दबाये, S के ऊपर W को दबाये, D के ऊपर E को दबाये, F के ऊपर R को दबाये, F के ऊपर T को दबाये, J के ऊपर Y को दबाये, J के ऊपर U को दबाये, K के ऊपर I को दबाये, L के ऊपर O को दबाये, ; के ऊपर P को दबाये ।



जैसे - AQ SW DE FR FT JY JU KI LO ;P ।


Also Read : इस 4 ट्रिक से बस 1 मिनट में ऐसे तोड़े किसी भी स्मार्टफोन का लॉक

अब आप होम रो और ऊपर की रो की प्रक्टिस तब तक करें जब तक आप बिना देखे उनको दबाना ना सीख जाये।


Exercise - 3


अब आप होम रो और ऊपर की रो को अच्छे से टाइप करना सीख गये होंगे तो अब आप नीचे की रो को दबाना स्टार्ट करें। उसके लिये आप A के नीचे Z को दबाये, S के नीचे X को दबाये, D के नीचे C को दबाये, F के नीचे V को दबाये, F के नीचे B को दबाये, J के नीचे N को दबाये, J के नीचे M को दबाये, K के नीचे , को दबाये, L के नीचे . को दबाये, ; के नीचे / को दबाये ।


जैसे - AZ SX DC FV FB JN JM K, L. ;/ ।


Also Read : अब PUBG में इन 5 टिप्स से आपकी जीत होगी पक्की, अब होगा हर बार चिकन डिनर ( Winner Winner Chicken Dinner )

अब आप होम रो और नीचे की रो की प्रक्टिस तब तक करें जब तक आप बिना देखे उनको दबाना ना सीख जाये।

अब आप की - बोर्ड में किसी भी की को बिना देखे दबा सकते हैं। अब आप सबसे पहले छोटे छोटे वर्ड को टाइप करें और उसके बाद पूरे पूरे पैराग्राफ को । ये प्रेक्टिस आप नियमित रूप से करें । प्रेक्टिस के लिए आप बुक को देख के टाइप कर सकते है या फिर आप किसी टाइपिंग साफ्टवेयर की मदद से भी कर सकते हैं।


आप की नियमित प्रेक्टिस से आप कुछ ही दिनों में आराम से 40 से 50 वर्ड प्रति मिनट में टाइप करनें लगेंगे। जो आज कल के सरकारी जॉब में मांगी जाती है और कुछ ही महीनों में आप इससे भी तेज स्पीड में टाइपिंग करने लगेंगे। अपनी स्पीड को दिन प्रतिदिन और तेज करने के लिए नये नये शब्दों को टाइप किया करें।


Also Read : 10 सिक्रेट कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स: आज से पहले आपको ये किसी ने भी नहीं बताई होगीं।

मै उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपकी टाइपिंग को भी और अच्छा करेगी।

किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप कमेंट कर सकते हैं। 

Also Read : इंटरनेट की 10 ट्रिक्स जो अब आपकी जिंदगी बनाएंगी आसान

इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर करें जिससे सभी लोग अच्छी टाइपिंग सीख पाये।

इसी तरह की अच्छी अच्छी पोस्ट के लिए आप इस ब्लॉग को नियमित रूप से देखा करें।


धन्यवाद

English Typing In Hindi

English Typing For Government Jobs

English Typing Trick

English Typing in 3 Steps