Top Upcoming Smartphones - January 2021
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे ब्लॉग को शेयर करना मत भूलियेंगा।
1. Mi 10i 5G
इस साल 2021 में Mi अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 5G फोन होगा। तो चलिए जानते है इस फोन के बारे में -
इस फोन में 6.67 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले हो सकती है, इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा होने वाला है तथा यह स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर होने वाला है तथा इसमें 4820 mAh की बैट्री होगी।
Upcoming SmartPhones
2. Lava Phones
इस साल 2021 में लावा भी वापस आ रहा है अपने बहुत ही अच्छे और स्पेशल स्मार्टफोंस के साथ जहाँ हम भारतीय गर्व से अपनी मेंड इन इंडिया कम्पनी का फोन यूज कर पायेंगे और लावा पर गर्व करेंगे। लावा के फोन का इंतजार हमकों ज्यादा दिन नहीं करना होगा क्योकि लावा 7 जनवरी 2021 को अपने नये स्मार्टफोंन को लाँन्च कर रहा है, क्या क्या इस फोन में खास होने वाला है ये तो इसके लान्च के साथ ही पता चलेगा।
3. Samsung Galaxy S21
बहुत दिनों के इंतजार के बाद 2021 में सैमसंग अपना गैलेक्सी एस. 21 लान्च करने वाला है यह सैमसंग की एस. सीरीज का नया फोन होगा जो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होने वाला है।
New Smartphones 2021
4. Oppo Reno 5
Oppo भी इस साल बहुत धमाल मचाने वाला है ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन रेनो 5 को 2021 में लान्च करेगा, जो बहुत ही ज्यादा जबरदस्त फोन होने वाला है, हम सब जानते है ओप्पो के फोन के कैमरे के बारें में तो ओप्पो रेनो 5 स्मार्टफोन में भी जबरदस्त कैमरा देखने को मिल सकता है।
5. Realme X7 and Realme X7 Pro
इस साल 2021 में रियलमी भी अपने 2 जबरदस्त फोन को लान्च करने वाला है जो एक्स 7 और एक्स 7 प्रो होने वाले है। ये फोन भी रियलमी के पहले के फोन की तरह ही जबरदस्त फोन होंगे जो हमको देखने को मिलेंगे।
New Smartphones
6. Nokia 5.4
हम सभी लोग जानते है की नोकिया ने अपनी वापसी कर ली है लेकिन इसके फोन अभी उतने अच्छे देखने को नहीं मिल रहें जितना हमको इससे उम्मीद थी, लेकिन 2021 में नोकिया भी अपना एक सबसे बेहतरीन फोन लान्च करने की तैयारी में है, हम बात कर रहें नोकिया के 5.4 की जो स्मार्टफोन नोकिया का अबतक का सबसे बेहतरी स्मार्टफोन होने वाला हैं।
7. Samsung Galaxy M12
सैमसंग बहुत जल्द ही अपना एक कम रेंज का भी मोबाइल फोन लान्च करने वाला है जो बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है, सैमसंग जल्द ही एम 12 मोबाइल को लान्च करने वाला है जो बहुत कम प्राइज का होने वाला है।
8. Samsung Galaxy F62
सैमसंग अपने एफ 41 मोबाइल के बाद अब एफ सीरीज में एफ 62 लान्च करने वाला है जो एफ 41 की तरह ही धमाकेदार और कम रेट का मोबाइल होने वाला है।
9. Poco M3
पोक्को भी अपना नया स्मार्टफोन लान्च करने की प्लानिन्ग कर रहा है तो अगर आप पोक्को मोबाइल के फैन है तो आपके लिए पोक्को एम 3 मोबाइल लाने वाला है।
10. Jio Phone 3
जियो भी अपना नया फोन लान्च करने वाला है, जो बहुत ही कम कीमत का 4जी फोन होने वाला है।
11. Micromax New Phones
माइक्रोफोन ने अभी 2020 में अपने 2 जबरदस्त मेक इन इंडिया फोन लान्च किये है। अब 2021 में माइक्रोमैक्स अपने जबरदस्त और महंगे स्मार्टफोन लान्च करने वाला है।
New Mobile, New Phone, New Upcoming Phone, Upcoming Phone, New launch Phone, Best New Phone, Phone