हेल्लो मित्रो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाते हैं
सबसे पहले पेन ड्राइव को C.P.U. में लगाते हैं और उसके बाद my computer में जाएंगे तो वहां पर Computer डिस्क ड्राइव के अलावा आपकी पेन ड्राइव (P.D.) भी दिखाई पड़ेगी अब आप इस पेन ड्राइव पर जाएं और माउस का राइट बटन क्लिक करें एक बॉक्स खुल जाएगा उसमें कई ऑप्शन लिखे होंगे आपको Turn On Bitlocker पर क्लिक कर देना है
Read | JIO 4G Sim की Speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks
उसके बाद एक छोटी सी Windows खुल जाएगा उसमें सबसे ऊपर लिखा होगा Use A Password उसके बगल एक छोटा सा गोला बना होगा तो उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद पासवर्ड डाल दें और नीचे भी दोबारा से पासवर्ड डाल दें और उसके बाद Next का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा इसमें 2 Options आपको दिखाई पड़ेंगे फर्स्ट SAVE और सेकंड Print Out ।
अगर आपको सेव करना है तो सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें और अगर उसका प्रिंट आउट लेना है तो प्रिंट आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले सकते हैं, ऐसा करने से जो आपने पासवर्ड रखा है मान लीजिए आप भूल जाते हैं तो आप इसकी सहायता ले सकते हैं |
Read | WhatsApp पर अब कर सकते है Video Calling, जाने क्या है प्रोसेस
उसके बाद नीचे Next का ऑप्शन दिखाई देगा तो फिर से Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें, एक नया Windows खुल जाएगा उसमें नीचे Start Encrypting ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसमें थोड़ा समय लग सकता है और जब प्रोसेस पूरा हो जाए तो Pen~drive को C.P.U. से निकाल लें | उसके बाद दोबारा से Pen~drive को C.P.U. में लगायें अब आप My Computer में जाकर पेन ड्राइव को जब देखेंगे तो उसमें एक लॉक बना होगा, तो उस पर जाकर आप क्लिक करें और उसके बाद जो पासवर्ड आपने रखा था वह पासवर्ड डाल दें और नीचे अनलॉक का ऑप्शन दिया है उस पर जाकर क्लिक कर दें, इसके बाद अब आप Pen~drive पर जाएं और क्लिक करें आपकी पेन ड्राइव खुल जायेगी।
दोस्तों इस प्रकार से पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं।
Read | 5 स्टेप्स में फ़ास्ट करें अपना स्लो कंप्यूटर!
दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट कैसा लगा, आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें, और कमेंट करना ना भुले।
धन्यवाद,
Techinfobymm.blogspot.com
www.Fullworld4u.tk
www.websitewala.tk