Welcome To Tech Info By MM

अब आप घर पर ही जान सकते है पास के ATM में कैश (Cash) है या नहीं।

हेल्लो दोस्तों, आज Tech Info By M.M. जो आपके लिए पोस्ट लाये है वो बहुत उपयोगी है, इस पोस्ट में दी गई जानकारी की मदद से आप घर में रह कर ही ये पता कर सकते है पास के एटीएम मशीन में पैसा है या नहीं।
जब से 500 ₹ और 1000 ₹ के नोट बंद हुए है और एटीएम की कैश लिमिट के कारण एटीएम मशीन में बहुत भीड़ रहती है और कैश भी जल्दी ही खत्म हो जाता है ऐसे में बार बार एटीएम के चक्कर काटने पड़ते है ये देखने के लिए की कैश एटीएम मशीन में आया या नही।
अब आप इस पोस्ट की मदद से घर में जान सकते है कि आप के पड़ोस के एटीएम में कैश है या नही, जी आपने बिलकुल सही देखा ये सम्भव है।
इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल (फ़ोन) या पी.सी. से नीचे दी गई वेबसाइट को लॉगिन करना है और उसके बाद उसमें अपने एरिया का पिन कोड डालना है बस अब आप सर्च करते ही उस पिन कोड एरिया के अंदर आने वाले सभी एटीएम की लिस्ट देख सकेंगे और साथ में उसमे दी गई जानकारी के आधार पर आप ये भी पता कर सकते है कि उसमें कैश है या नहीं।

कैश नो कैश डॉट कॉम को जब आप अपने मोबाइल से लॉगिन करे तो जीपीएस को ऑन करते ही आप अपने नियर के एटीएम की लोकेशन भी पता कर सकते हैं।
धन्यबाद।
दोस्तों हमको कमेंट करके आप और भी जानकारी ले सकते है और साथ ही कमेंट करके ये बताना न भूले की  आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना ना भूले, जिससे अधिक से अधिक लोगो को इस की जानकारी हो सके।
www.techinfobymm.blogspot.com