Android Smartphone इस्तेमाल करने वाले बहुत से Users उसे पासवर्ड से Lock कर देते हैं। जिससे उनका डाटा सेव रहे और कोई बिना इजाज़त के फोन को यूज ना कर सके।
कई बार जल्दबाजी में फोन को Lock कर हम पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का सरल उपाय।
स्मार्टफोन अनलॉक करने के ये 5 स्टेप्स हैं...
नोट : ये Trick Samsung Smartphone पर perform किया गया है। Other Android Smartphone के लिए भी यही Process है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दे।
Step 2. अब आप volume up key और home key एक साथ press करे और साथ में power on key को press कर दे।
Step 3. अब आपको स्क्रीन पर 5 ऑप्शन दिखाई देंगे।
1 }. Reboot data
2 }. Wipe data/Factory Reset
3 }. Install update
4 }. Power Down
5 }. Advanced Options
इसमें आप Wipe data/Factory Reset को सलेक्ट करें।
Step 4. सेलेक्ट करने के बाद उसमें Yes का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करें।
नोट :~ Wipe data/Factory Reset को सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही स्टेप complete होगी आपके पूरे फोन का डाटा delete हो जायेगा। इसलिये यह स्टेप करने से पहले सोच समझ ले।
Step 5. स्टेप 4 जैसे ही पूरा होगा आप Reboot Data को क्लिक करके फ़ोन को रीस्टार्ट होने दे।
फ़ोन रीस्टार्ट होते ही आपको आपका फ़ोन unblock मिल जायेगा।
दोस्तों हमको बताये हमारा ये पोस्ट आपके लिए कितना यूज़ फुल रहा हैं कमेंट करके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
किसी भी तरह की दिक्कत के लिए इस ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
आप को किसी भी तरह की टेक्निकल इनफार्मेशन के लिए इस ब्लॉग को daily देखे व कमेंट करके किसी भी तरह की जानकारी के लिए पूछ सकते है।
Thanks
Techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk