Welcome To Tech Info By MM

3G स्मार्टफ़ोन में करें, रिलायंस जिओ 4G सिम का इस्तेमाल। देखिये और जानिए कैसे ~

आज कल रिलायंस की जिओ 4जी सिम ने सब तरफ धूम मचा रखी हैं ऐसे में जिनके पास 4जी स्मार्टफोन है वो तो इस सेवा का अच्छे से फायदा ले रहे है लेकिन उनका क्या जो 3जी स्मार्टफ़ोन यूज़ करते हैं ? उन यूजर के लिए ये पोस्ट बहुत फायदेमंद साबित होने वाला हैं जो लोग अपने 3जी स्मार्टफोन में रिलायंस की जिओ 4जी सिम यूज़ करना चाहते हैं । जी हां हम आपको इस पोस्ट में आज 3जी फ़ोन में 4जी सिम का यूज़ करना बताएँगे। बस आपको इसके लिए कुछ बातो का ख्याल रखना होगा और बस स्टेप बाई स्टेप आप इसको कर पाएंगे।

Read ~ कैसे लिखे WhatsApp पर फॉण्ट Bold, Italic और Style में
(techinfobymm.blogspot.com)

इसके लिए आपके पास एंड्राइड का 4.4 किट कैट वाला या इससे ऊपर एंड्राइड वर्जन वाला स्मार्टफोन होना चाहिए।
और साथ में उसमे मीडियाटेक चिपसेट वाला प्रोसेसर होना चाहिए।
अगर आपके मोबाइल में ये सब है तो बस अब आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम हैं MTK ENGINEERING MODE.
इस एप्प को आप आसानी से प्ले स्टोर में से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना होगा, ओपन होने के बाद आपसे इसमें एक कोड माँगा जाएगा वहा आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।

Read ~ अपना मोबाइल नंबर बदल कर अब करे किसी को भी कॉल, अब बदलेगा नंबर और छुपेगी पहचान।
(Techinfobymm.blogspot.com)

अब आपको MTK SETTING पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Preferred Network आप्शन को चुनें।
यहाँ पर आपको नेटवर्क मोड में जाकर LTE/WCDMA/GSM को सेलेक्ट करना होगा और फिर सेव करना होगा।
सेव होने के बाद आपको अपना फ़ोन स्विच ऑफ करना होगा और फिर 10 सेकंड बाद उसको स्विच ऑन करना होगा।
स्विच ऑन होने के बाद अब आप अपने 3जी फ़ोन में 4जी सिम यूज़ कर पाएंगे।
Tech Info By M.M.

Watch ~ 4 Tech Info in 1 Video (Whatsapp Features,If your Mobile signal Weak App etc... (Techinfobymm.blogspot.com)

दोस्तों हमको बताये की आपको हमारा ये पोस्ट और बाकी के पोस्ट कैसे लगें, इसके लिए आप हमको कमेंट और ई मेल कर सकते है या किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है,
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
धन्यबाद

www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in
www.hifiindia4u.blogspot.in