Welcome To Tech Info By MM

Mobile signal is weak? Follow these tips quickly. ( मोबाइल सिग्नल कमजोर है? फटाफट अपनाएं ये टिप्स । )

Mobile signal is weak?

Mobile signal is weak? Tech Info By MM
Mobile signal is weak

मोबाइल फोन के सिग्नल बहुत परेशान करते हैं।

Mobile signal is weak?


फोन का सिग्नल कमजोर होने या बंद होने की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि टेलीकॉम मंत्री को यह मुद्दा कंपनियों के साथ उठाना पड़ा है। हालांकि कॉल ड्राप की समस्या में अब भी कोई सुधार नहीं आया है।

अब जब भी आपको मोबाइल पर सिग्नल मिलने में परेशानी होती है तो कुछ बातों का ध्यान रखिए। ऐसा करने से मोबाइल की कनेक्टिविटी सुधरेगी।

स्मार्टफोन पर (Mobile Signal) मोबाइल सिग्नल नाम का ऐप सिग्नल की स्थिति के बारे में बता सकता है। आईफोन पर भी सिग्नल को बहुत आसानी से चेक किया जा सकता है।

कभी कभी सिर्फ ऑफ करके ऑन करने पर फोन बेहतर काम करने लगता है।

अगर ऊंची बिल्डिंग के आस-पास खड़े हैं तो एक जगह से थोड़ी खुली जगह पर पहुंचते ही (Mobile Signal) सिग्नल बेहतर हो जाता है।

If your Mobile signal is weak so apply this tips by Tech Info By M.M.