स्मार्टफोन आज के समय की जरुरत बन चुकी है. जब भी हम फोन लेने जाते हैं तो कई फीचर्स को परखते हैं. कई लोग सबसे पहले फोन की बैटरी देखते हैं. जिस फोन की बैटरी अच्छी होती है वो खरीद लेते हैं. अच्छी बैटरी का फोन लेने के बाद भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं. तो चलिए आपको इन सेटिंग्स के बारे में बता दें.
स्क्रीन टाइमआउट:
सेट करने का मतलब ये है कि आप जब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो खुद-ब-खुद स्क्रीन लॉक हो जाएगी. अगर आप इस सेटिंग को फोन में कर लेते हैं तो आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी. आप इसमें खुद से सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितनी सेकेंड/मिनट बाद स्क्रीन ऑफ हो जानी चाहिए.
जीपीएस:
आजकल जीपीएस का प्रयोग ज्यादा किया जाने लगा है. इससे लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. अगर आप जीपीएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे ऑफ कर दें. इसके लगातार ऑन रहने से ये फोन की बैटरी को ज्यादा खर्च करता है.
पॉवर सेविंग मोड्स:
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में पावर सेविंग मोड्स ऑप्शन डिफॉल्ट आने लगा है अगर आपके फोन में ऑप्शन नहीं है देर न करें इसे जल्द गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और इसे हमेशा ऑन रखें.
Share and support us
Battery Life Increase by Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in