Welcome To Tech Info By MM

ये हैं पांच सबसे सस्ते फिं​गर​प्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन

1. इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग एचडी का. इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 4,599 रुपए में खरीद सकते हैं. फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप और इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है. फोन में 5-इंच का एचडी 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया गया है. फोन में 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया...
2. माइक्रोमैक्स के कैनवस यूनाइट 4 की कीमत 6,899 रुपए है और ये स्मार्टफोन भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. इस फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दी गई है. इसके साथ ही 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि सेल्फी के दिवानों के लिए फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है...
3. अपनी स्टाइलिश स्मार्टफोंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने कूलपैड का नोट 3 भी सस्ता फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन है. कूलपैड नोट 3 लाइट की कीमत 6,999 रुपए है. फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट आधारित है. 13-मेगापिक्सल का रीयर और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है...
4. इंटेक्स एक्वा एस2 भी बेहद सस्ता फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 4,490 रुपए रखी है. एक्वा एस2 में 480×584 पिक्सल रिजोल्‍यूशन वाली 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये फोन स्प्रेडट्रम एससी7731सी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है. इंटेक्स एक्‍वा एस2 में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है...
5. माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 प्लस की कीमत 7,499 रुपए है. फोन में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है. इसके साथ ही 2 जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है...

Latest Finger Print Scanner Smart Phone by Tech Info By M.M.