जो लोग WhatsApp पर अपने फ्रेंड्स के साथ वीडियो कॉलिंग करना चाहते है, उनका इतंजार अब खत्म हो गया है। लंबे इतंजार के बाद WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग का नया ऑप्शन आ गया है। इस फीचर की मदद से अब लोग आसानी से एके दूसरे के साथ वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकेंगे।
ये फीचर WhatsApp की बीटा (Beta) वर्जन में उपलब्ध है। लेकिन यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा। बिना अपडेट के आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन आपको बता दें Video Call उन्हीं यूजर्स को किया जा सकता है जिसका वॉट्सऐप Beta वर्जन से अपडेट होगा। अगर जिस यूजर से आपर वीडियो कॉल करना चाहते है उसका वाट्सऐप बीटा वर्जन से अपडेट होना चाहिए।
आइए हम आपको बताते है वॉट्सऐप अपडेट और वीडियो कॉल करने का तरीका
- वॉट्सऐप अपडेट करने के लिए सबसे पहले Play Store ओपन करें।
- अब इसके Menu में जाकर My Apps & Games डाउनलोड करें।
-यहां आपकों ऊपर की तरफ INSTALLED, ALL, BETA लिखा हुआ दिखाई देगा।
-अब BETA पर जाकर WhatsApp Massenger का अपडेट करे।
-अपडेट करने के बाद आप जिसके साथ वीडियो कॉॅल करना चाहते है उसके चैट बॉक्स में जाए और ऊपर की तरफ डायलर पर क्लिक करें। क्लिक करने आपको वाइस कॉल और वीडियो कॉल के दो ऑप्शन नजर आएंगे।
वीडियो कॉल पर क्लिक करते ही आपके फोन का फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा और कॉल लग जाएगी। इसके बाद आप जिस व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल करना चाहते है तो उसके साथ आसानी से वीडियों कॉल कर सकते है लेकिन इसके लिए यह जरूरी है जिसके साथ आप वीडियो कॉल कर रहे है उसने भी अपना WhatsApp Massenger अपडेट होना चाहिए। यदि दूसरे यूजर ने अपना वाट्सअप अपडेट नहीं किया है तो Couldnt Palce Call का मैसेज आएगा।
techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.websitewala.tk