Welcome To Tech Info By MM

BlackBerry का तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK60 लॉन्च, ये है कंपनी का अंतिम स्मार्टफोन!

कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना तीसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK60 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत एपल आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल डिवाइस से सस्ती है. इसकी कीमत $499 रखी गई है. ये ब्लैकबेरी का अंतिम स्मार्टफोन है. 5.5 इँच वाले आईफोन7 प्लस की कीमत $769 और पिक्सल XL की कीमत $649 रुपये है.
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम है. इस फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट  है. DTEK50 की तरह इस स्मार्टफोन में भी फिजिकल की बोर्ड नहीं है. ये स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 पर चलता है.
(वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को मारजीन प्रॉफिट भी नहीं हुआ है. कंपनी घाटे का सामना कर रही है. ऐसे में कंपनी ने कहा है कि वह अपने ट्रेडिशनल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद कर रही है और अब वह केवल ब्लैकबेरी के सॉफ्टवेयर बिजनेस पर फोकस करेगी.)

Black Berry New SmartPhone DTEK60 by Tech Info By M.M.