चीन की ऐपल के नाम से मशहूर Xiaomi ने अपना नया दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Note 2 लॉन्च कर दिया है। बीजिंग में 'कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट' नाम के एक कार्यक्रम में ये फोन पेश किया गया। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक पैनल पर दिए गए 3डी कर्व्ड ग्लास हैं। इसकी बदौलत Xiaomi Mi Note 2 को बहुत हद तक Samsung Galaxy S7 एज जैसा डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
डुअल कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा इसकी खासियत यह भी है कि इसमें बेजल्स दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम दिए गए हैं। बेजल्स यानी डिस्प्ले के चारो तरफ वाली पट्टी जो सभी स्मार्टफोन्स में देखने को मिलती हैं। लॉन्च के दौरान कंपनी Mi Mix स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट दिखाया जिसमें बेजल्स न के बराबर थे। इसका हाई एंड मॉडल में 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी और स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जाएगा।
128GB मेमोरी और क्वॉड एचडी डिस्प्ले
इस दमदार स्मार्टफोन में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका प्रोसेसर हाई एंड है यानी क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 821 है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसकी बैट्री 4,070mAh की है और क्विक चार्ज 3।0 सपोर्ट करती है...
इस दमदार स्मार्टफोन में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका प्रोसेसर हाई एंड है यानी क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 821 है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसकी बैट्री 4,070mAh की है और क्विक चार्ज 3।0 सपोर्ट करती है...
फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी सेंसर वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/2।0 अपर्चर के साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
Mi Note 2 की चीन में शुरुआती कीमत 2,799 युआन (लगभग 27,600 रुपये) है। हालांकि यह बेस मॉडल है और इसमें 4GB रैम और 64GB मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा 3,499 युआन (लगभग 34,500 रुपये) में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट मिलेगा।
श्याओमी ने एक नया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Mi Vr भी लॉन्च किया है। इसके साथ Mi Controller दिया गया है जो एक रिमोट जैसा लगता है। इसकी कीमत 199 युआन (लगभग 1,900 रुपये) है।
New Smartphone Mi Note 2 {6GB RAM & 23 MP CAMERA} by Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in