इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। चाहें आप जहां भी हो बस आपके पास फास्ट इंटनेट और पीसी या लैपटॉप होना चाहिए। फ्री कॉलिंग के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म गूगल वॉयस है इसके अलावा आप स्काइपें का प्रयोग भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं फ्री कॉल करने का आसान तरीका।
नोट: गूगल टॉक टेलिफोनिक सर्विस नहीं है और न ही इसे आप इमरजेंसी सर्विस के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
गूगल वॉयस
गूगल वॉयस की मदद से आप अपने पीसी से कहीं भी फ्री फोन या फिर पीसी में कॉल कर सकते हैं। फ्री कॉल करने के लिए सबसे पहले
स्टेप-1 अपने पीसी में गूगल वॉयस इंस्टॉल करें।
स्टेप-2 इसके बाद गूगल वॉयस को ओपेन करें और जिस नंबर पर कॉल करनी है वो नंबर लिखें
स्टेप-3 नंबर लिखने के बाद कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप-4 जैसे ही यूजर आपका फोन कॉल उठाएगा नीचे चैटिंग ऑप्शन भी ओपेन हो जाएगा। यानी आप चाहें तो चैटिंग भी कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन बाई M,M,
Tech InFo By M.M.
Tech InFo By M.M.
Internet Free Calling by Tech Info By M.M.
www.techinfobymm.blogspot.com
www.fullworld4u.tk
www.dilkeawaj.blogspot.in
www.websitewala.tk
www.gyandeeptourism.blogspot.in
www.shayarino1.blogspot.in