Welcome To Tech Info By MM

पीसी में छुपे हुए हिडेन फोल्‍डर कैसे सर्च करें ?

छुपे हुए फोल्‍डर को कभी-कभी सर्च करना काफी भारी पड़ सकता है अगर आपको थोड़ी तकनीकी नॉलेज़ नहीं है, लेकिन सही तरीके से हिडेन फोल्‍डर पीसी में आराम से सर्च किए जा सकते हैं यहां तक अगर आपके पास एपल पीसी है तब भी उसमें छिपे हुए फोल्‍डर और फाइल सर्च की जा सकती हैं।
इसके लिए आपको कुछ कमांड लिखनी होगी। हम आपको आज दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एपल पीसी में हिडेन फोल्‍डर सर्च कर सकते हैं।
पहला तरीका
हिडेन फोल्‍डर को एक्‍सेस करने के लिए सबसे पहले 'Go' Menu ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें इसके बाद 'Go to Folder'ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें अब हिडेन फोल्‍डर का पाथ डाले उदाहरण के लिए जैसे अगर आपको GizBot नाम का हिडेन फोल्‍डर ढूड़ना है तो इसके लिए टाइप करें ~/Desktop/GizBot, अगर आपको Documents नाम का फोल्‍डर सर्च करना है तो ~/Documents/GizBot टाइप करें।
दूसरा तरीका
अगर आपको पाथ नहीं पता तो टर्मिनल का प्रयोग करें इसके लिए सबसे पहले टर्मिनल को ओपेन करें और उसमें टाइप करें defaults write com.apple.finder AppleShowAllFiles YES
दूसरी कमांड- killall Finder
नोट- ध्‍यान में रखें एक बार में एक ही कमांड लिखें।
Tech Info By M.M.
P.C. Hidden Folder by Tech Info by M.M.