जैसे-जैसे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी अपग्रेड होती जा रही है, वैसे-वैसे उनकी क्षमता और प्रोसेसिंग भी बढ़ती जा रही है।
फोन की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी बढऩे की वजह से उसकी बैटरी भी उन्नत की जाती है। आज के समय में बाजार में उपलब्ध लगभग सभी अच्छे स्मार्टफोन्स की बैटरी लंबे बैकअप तथा फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ रही हैं।
फोन की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी बढऩे की वजह से उसकी बैटरी भी उन्नत की जाती है। आज के समय में बाजार में उपलब्ध लगभग सभी अच्छे स्मार्टफोन्स की बैटरी लंबे बैकअप तथा फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ रही हैं।
फिर भी कई ऐसे मौके आते हैं जब आपके फोन की बैटरी गर्म होने लगती है। खासतौर पर तब जबकि आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हों, 4के कंटेंट उपयोग कर रहे हों या फिर हैवी प्रोसेसिंग वाले ऐप्स चला रहे हों। कई बार ओवर हीटिंग के पीछे हार्डवेयर भी प्रमुख वजह होता है। हम आपको कुछ सामान्य से टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका फोन ओवरहीट होने से बच सकता है:
1. हैंडसेट कवर केस
अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को कवर केस में रखना पसंद करते हैं। ऐसे केस की वजह से फोन में होने वाली सामान्य हीटिंग भी बाहर नहीं निकल पाती है और आपका फोन कई बार ओवरहीट हो जाता है। इसलिए अगर फोन को गर्म होने से बचाना है तो केस का उपयोग न करें।
2. चार्जिंग के समय कठोर सतह पर रखें
जब भी आप अपना स्मार्टफोन चार्ज करें तो उसे बिस्तर या सोफा पर न रखें, बल्कि कठोर सतह पर रखें। कठोर सतह फोन से निकलने वाली गर्मी को सोख लेती है, जबकि बिस्तर या सोफा ऐसा नहीं करता है, जिस वजह से फोन गर्म होने लगता है।
3. पूरी रात फोन को चार्ज न करें
हममें से कई यूजर्स अपने स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी रात के लिए चार्जिंग पर लगा देते हैं। इससे फोन की बैटरी की एफिशियंसी तो प्रभावित होती है साथ ही आपका डिवाइस गर्म भी होती है। भारत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें ओवर चार्जिंग की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी में धमाका होने की खबर आई है।
4. बिना काम के ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें
हमारे फोन में ऐसे कई ऐप्स होते हैं, जो बैटरी तथा प्रोसेसिंग का काफी अधिक उपयोग करते हैं। हायर ग्राफिक्स वाले ऐप्स का उपयोग करने से भी कई बार फोन गर्म होने लगता है।
5. धूप में न रखें
अपने फोन को डायरेक्ट सनलाइट (धूप) में कभी न रखें। खास तौर पर फोन का बैक पैनल (पीछे का हिस्सा) सीधे धूप में नहीं होना चाहिए। दरअसल फोन का यह हिस्सा बैटरी के सीधे संपर्क में रहता है और धूप की वजह से बैटरी सहित पूरी डिवाइस जल्दी गर्म हो सकती है।
6. थर्ड-पार्टी चार्जर और बैटरी
अनब्रांडेड या थर्ड पार्टी चार्जर्स और बैटरी की वजह से भी फोन गर्म हो सकता है। इसलिए ब्रांडेड या फिर अपने स्मार्टफोन के साथ मिले चार्जर और बैटरी को ही फोन में इस्तेमाल करें।
Tech info by m.m.
Smartphone Heating Problem by Tech Info By M.M.