Welcome To Tech Info By MM

व्हाट्सएप ने जोड़ा नया कैमरा फीचर, तस्वीर और वीडियो हो सकेंगी एडिट

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मंगलवार को नया कैमरा फीचर जोड़ा है, जिससे आप फोटो और वीडियो में कुछ लिख सकते हैं और चित्र बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर फोटो और वीडियो में अपनी मनपसंद इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिलहाल यह सुविधा एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है। आईफोन पर इस सुविधा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह सुविधा फोटो एप और स्नैपचैट की तरह ही है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि नए कैमरा फीचर से तस्वीर और वीडियो में अपनी इच्छा के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है। यूजर अपनी रुचि के अनुसार तस्वीर और वीडियो को कस्टमाइज करके दुनियाभर में अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं।
मैसेजिंग एप ने कहा कि जब यूजर नई तस्वीर खींचेंगे या वीडियो बनाएंगे, तो एडिटिंग टूल्स खुद दिखने लगेगा। इसकी मदद से यूजर तस्वीर और वीडियो में लिखने एवं चित्र बनाने के साथ ही इनमें इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे।  मोबाइल में सेव तस्वीर और वीडियो में भी भेजने के पहले बदलाव किया जा सकेगा। व्हाट्सएप के कैमरा फीचर में फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी जोड़ा गया है। इससे बेहतरीन सेल्फी ली जा सकेगी। कम रोशनी और रात के वक्त तस्वीर लेने और वीडियो बनाने के दौरान स्क्रीन चमकेगी। इससे तस्वीर और वीडियो की गुणवत्ता में सुधार होगा।
Whats app new Features by Tech Info By M.M.